आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला गुरुवार 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफड मैदान पर खेला जायेगा. भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है. भारत ने विश्व कप में अबतक चार मैच जीते हैं और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिसकी वजह से भारतीय टीम अंकतालिका में नौ अंक के साथ तीसरे पायदान पर है.
अगर आज का मैच इंडिया जीतती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी पुख्ता हो जाएगी. आंद्रे रसल की गैमौजूदगी में अब कैरेबियन टीम गेल और कार्लोस ब्रेथवेट के भरोसे है. वहीं आज के मैच में डेरेन ब्रावो के लेविस की जगह लेने की संभावना है ऐसे में वह होप क्रिस गेल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. जहां तक बात करें भारत की तो नेट पर भुवनेश्वर कुमार ने खूब पसीना बहाया था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को भुवी और शमी में से किसी एक को लेना होगा. टीम में यही एक बदलाव हो सकता है.
यह भी पढ़ेंः IND Vs WI : नंबर 1 टीम इंडिया का मुकाबला आज बारिश और वेस्टइंडीज से
India: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी/भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ेंः IND Vs WI: मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज से मुकाबले से पहले क्या कर रहे थे टीम इंडिया के खिलाड़ी, देखें तस्वीरें
West Indies: क्रिस गेल, शाय होप, लेविस/ड्रेन ब्रावो, निकोलस पूरन, हेटमायर, जेसन होल्डर, कार्लोस ब्रेथवेट, एश्ले नर्स, काटरेल, कीमार रोच, ओसने थामस
Dream11
केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान) , शाय होप, निकोलस पूरन, हेटमायर, हार्दिक पांड्या, कार्लोस ब्रेथवेट, काटरेल, जेसन होल्डर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
1992 में इंडीज से अंतिम बार हारा था भारत
भारत वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1996 से नहीं हारा है. 23 साल से टीम इंडिया का वेस्टइंडीज पर वर्ल्ड कप में दबदबा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 1983 वर्ल्ड कप का फाइनल बहुत ही यादगार रहा था. तब भारत ने मजबूत मानी जाने वाली कैरेबियाई टीम को हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.
भारत बनाम वेस्टइंडीज, वर्ल्ड कप में हुए मैचों के परिणाम
- 6-मार्च -15 भारत 4 विकेट से जीता, पर्थ
- 20-मार्च -11 इंडिया 80 रन से जीता, चेन्नई
- 21-फरवरी -96 भारत 5 विकेट से जीता, ग्वालियर
- 10-मार्च-92 वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता, वेलिंगटन
- 25-जून -83 भारत 43 रन से जीता, लॉर्ड्स
- 15-जून -83 वेस्टइंडीज 66 रन से जाती, द ओवल
- 9-जून -83 भारत 34 रन से जीता, मैनचेस्टर
- 9-जून -79 वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीता, बर्मिंघम
यह भी पढ़ेंः CWC19: पाकिस्तान ने गजब कर दिया, न्यूजीलैंड से जुड़ा है यह रोचक किस्सा, दोहरा रहा है 1992 World Cup का इतिहास
- भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच 9 जून 1979 को बर्मिंघम में खेला था जिसमें वेस्टइंडीज ने बड़े आसानी के साथ भारत को 9 विकेट से हरा दिया था.
- इसके बाद 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 3 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें 2 मैच में भारत को जीत मिली तो वहीं एक मैच वेस्टइंडीज की टीम जीतने में सफल रही थी. 1983 के फाइनल में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता था.
- वैसे भारत और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप में अबतक कुल 8 मैच हुए हैं जिसमें 5 मैच जीतने में सफल रहा है और वेस्टइंडीज 3 मैच जीतने में सफल रही है.
जहां तक ओवर ऑल वनडे मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 126 मैच हुए हैं जिसमें भारत 59 मैच और वेस्टइंडीज 62 मैच जीतने में सफल रहा है.