Advertisment

IPL 2024 : इन 4 प्लेयर्स को रिलीज करने जा रही RCB, सामने आए सारे नाम

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. इस बीच रिपोर्ट्स के माध्यम से आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की एक लिस्ट सामने आई है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2024 Auction RCB

IPL 2024 Auction RCB( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IPL 2024 Auction : देशभर में इन दिनों वनडे वर्ल्ड कप 2023 की धूम मची हुई है. वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. हालांकि, विश्व कप के बाद सभी का ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन पर लगने वाला है. असल में, आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. 26 नवंबर तक सभी दस की दस फ्रेंचाइजी को आईपीएल 2024 के लिए अपनी रिटेंशन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करनी है. मतलब किस खिलाड़ी को टीम रिलीज कर रही है और किन-किन को अपने साथ बरकरार रख रही है. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपनी रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरसीबी ने 4 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर दिया है. 

4 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

माना जा रहा है कि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, विकेटकीपर अनुज रावत और विदेशी खिलाड़ी फिन एलन को रिलीज किया है. इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले सीजन बहुत ही खराब रहा था. बात अगर इन सभी खिलाड़ियों की सैलरी की करें, तो दिनेश कार्तिक को 5.5 करोड़, हर्षल पटेल को 10 करोड़, अनुज रावत को 3.4 करोड़ और फिन एलन को 80 लाख मिलते थे. 

RCB लगा सकती है दांव

IPL 2024 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजरें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र पर होंगी. IPL 2024 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में यदि रचिन रविंद्र अपना नाम ड्राफ्ट करते हैं, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम उन्हें हर हाल में खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी. वैसे भी रचिन का बैंगलोर से खास कनेक्शन है. उनके पिता न्यूजीलैंड शिफ्ट होने से पहले बैंगलोर में एक क्लब के लिए क्रिकेट खेलते थे. इसके अलावा, रचिन स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो RCB के लिए टॉप ऑर्डर में आकर रन बनाने के साथ-साथ विकेटचटकाऊ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. रचिन ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में रचिन ने 70.62 के औसत और 108.45 की स्ट्राइक रेट से 565 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें : कितनी बार प्लेऑफ में पहुंची RCB और कब-कब खेले हैं FINAL ? जानिए पूरी डीटेल्स

यहां देखें RCB का फुल स्क्वाड : विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भंडागे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार व्यासक.

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ipl-2023 royal-challengers-bangalore IPL 2024 IPL 2023 Auction rcb in ipl 2024 retained players list rcb retained players list IPL 2024 RCB RELEASED and RETAINED PLAYERS LIST
Advertisment
Advertisment
Advertisment