IND vs AUS Kohli Rahul : चेन्नई में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने जीत हासिल की. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की. हालांकि टीम इंडिया को ये जीत आसानी से नहीं मिली. कंगारू टीम के दिए हुए 200 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम ने एक समय में 2 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर इसके बाद टीम इंडिया के चेज मास्टर विराट कोहली और केएल राहुल की 165 रनों की साझेदारी ने भारत की वापसी कराई और जीत की राह पर ले गए. कोहली ने 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं केएल राहुल नाबाद 97 न बनाए. मैच में जीत के बाद राहुल (KL Rahul) ने कहा कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुरुआती ओवरों में विकेटों के पतझड़ के बाद उन्हें टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी.
मैन ऑफ द मैच राहुल ने मैच के बाद कहा, 'मैं और कोहली ज्यादा बात नहीं कर रहे थे. मैं शुरुआत में संभल कर खेलने की कोशिश कर रहा था. मैं नहाकर ड्रेसिंग रूम में बैठा ही था कि तीन विकेट गिर गये.'
उन्होंने आगे कहा, 'कोहली ने मुझे कहा कि बिना जोखिम वाले शॉट लगाने के साथ कुछ देर के लिए हमें टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा. पारी की शुरुआती में तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी लेकिन बाद में ओस के कारण परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए आसान हो गयी.'
52 गेंद बाकी रहते ही जीत गया भारत
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. भारत ने 52 गेंद बाकी लक्ष्य को पूरा कर लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को महज 199 रन पर समेट दिया और फिर विराट कोहली के 85 और केएल राहुल के 97 रनों की बदौलत आसान जीत हासिल कर ली. हालांकि केएल राहुल 3 रन से शतक से चूक गए. एक समय टीम इंडिया महज दो रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मुश्किल परिस्थितियों में थी. जिसके बाद कोहली और केएल के बीच 165 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया की नैया पार लगाई.