Mitchel Starc : अफगानिस्तान के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने की बड़ी गलती, जिंदगीभर रहेगा पछतावा

Mitchel Starc : ऑस्ट्रेलिया ने सस्ते में 7 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मिचेल स्टार्क के विकेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जानिए इसकी वजह क्या है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
mitchell starc do not took reviews

mitchell starc do not took reviews( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mitchel Starc Review Video : वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 292 रनों का लक्ष्य तय किया है. इसका पीछा करने उतरी कंगारू टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी. तभी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल स्टार्क (Mitchel Starc) ने एक ऐसी गलती की, जिसका पछतावा अब उन्हें जिंदगीभर रहने वाला है. आइए आपको बताते हैं आखिर वो गलती क्या है...

बिना रिव्यू लिए पवेलियन लौटे Mitchel Starc

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

अफगानिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शुरुआती 7 विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए. मगर, इस दौरान 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए मिचेल स्टार्क ने 7 गेंदें खेली और 3 रन बनाक आउट हुए. मगर, उनका विकेट अब विवाद बन चुका है. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे. स्टार्क को लगा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी. जबकि रीप्ले में देखा गया कि गेंद स्टार्क के बल्ले से टच ही नहीं हुई. मतलब वह आउट ही नहीं थे और पवेलियन लौट गए.

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi World Cup 2023 Afghanistan Cricket Team Mitchel Starc Australia vs Afghanistan Mitchell Starc review video Mitchell Starc review
Advertisment
Advertisment
Advertisment