Mohammed Shami : वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. इस जीत में पहले बल्लेबाजों ने योगदान दिया और फिर रही सही कसर गेंदबाजों ने पूरी की. खासकर, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी...पेसर ने इस नॉकआउट मैच में भारत को जीत दिलाने के लिए 7 विकेट चटकाए. शमी की इस लाजवाब बॉलिंग पर पाकिस्तान से एक ऐसा बयान आया है, जिसे पढ़कर आपको भी हैरानी होने वाली है...
Mohammed Shami ने छुपाई हुई थी बॉल
न्यूजीलैंड के साथ हुए सेमीफाइनल मुकाबले में Mohammed Shami की गेंदबाजी ने सभी के होश उड़ा दिए. इस गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. शमी की बॉलिंग की चर्चा दुनियाभर में हो रही है और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. अब उनके लिए बॉर्डर पार से भी तारीफ आई हैं. मगर, कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए शमी को लेकर ऊट-पटांग बयान भी दिए. अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट ने उन बयानों पर तंज करते हुए कहा, 'शमी ने अपनी जेब में गेंद छुपाई हुई था, वे अपनी गेंद से बॉलिंग कर रहे थे.’ बट ने आगे कहा, ‘यार…’सारी बॉलिंग टॉप क्लास है. ये जो लोग ऐसी बातें करते हैं उसका कोई सेंस नहीं होता है. ये बातें आपको छोटा साबित करती हैं. ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. आपको अच्छे प्रदर्शन की खड़े होकर तारीफ करनी चाहिए. कहना चाहिए कि आपने कमाल किया. बड़ा बंदा वही होता है जो अच्छी चीज की तारीफ करे.’
ये भी पढ़ें : 1975 से 2019 तक... जानिए 48 सालों में किसने कब जीता वर्ल्ड कप का खिताब
भारत के जीतने की जताई संभावना
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 398 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 327 तक पहुंच गई थी. इस मैच में डिफरेंस पैदा करने वाले खिलाड़ी रहे मोहम्मद शमी. उनकी बॉलिंग ने मैच को भारत के पाले में पहुंचा दिया. सलमान बट्ट ने आगे पूरी टीम को क्रेडिट दिया और कहा, ‘जीत में भारत के हर प्लेयर ने अपना किरदार निभाया. नतीजन, 397 रन का स्कोर किसी भी टीम के लिए आसान नहीं था. भारतीय बॉलिंग ने अब तक किसी को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया लेकिन कीवी टीम ने 300 से अधिक स्कोर किया. इस टीम को भी श्रेय मिलना चाहिए, लेकिन आखिरकार बेहतर टीम ने जीत हासिल की. भारत अब फाइनल में हैं और संभव है कि वह ऑस्ट्रेलिया के बाद ऐसी दूसरी टीम बनेगी जो बिना एक भी मैच गंवाए वर्ल्ड कप में खिताबी जीत हासिल करेगी.’
Source : Sports Desk