Mohammed Shami : वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया है. हाल ही में उन्होंने श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में फाइव विकेट हॉल भी लिए. मगर, अब उनके साथ बंगाल के लिए खेल चुके श्रीवत्स गोस्वामी ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी. उनका कहना है कि शमी आज जो भी हैं, उसमें पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का अहम योगदान है...
शमी ने अकरम के साथ बिताया वक्त
आज मोहम्मद शमी भारतीय तेज गेंदबाजी इकाई के सबसे अहम गेंदबाज बन चुके हैं. ऐसे में हर किसी की नजर उनपर होती है. लेकिन, इस बीच बंगाल के लिए उनके साथ खेल चुके खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'वसीम अकरम ने शमी पर बहुत काम किया है. शमी के पास कलाई की एक बहुत अच्छी पॉजीशन थी लेकिन वसीम भाई ने उन्हें गेंद रिलीज करने की कला सिखाई. उस वक्त उन्हें (शमी) कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने के ज्यादा मौके तो नहीं मिल रहे थे लेकिन वह पूरे वक्त वसीम अकरम के आसपास होते थे. वो वसीम अकरम ही हैं, जिन्होंने शमी को बनाया है. निश्चित तौर पर शमी ने भी इसके लिए बहुत मेहनत की है.'
ये भी पढ़ें : Virat Kohli क्यों पहनते हैं '18' नंबर की जर्सी? वजह है उनके दिल के काफी करीब
मोहम्मद शमी का कमाल जारी
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. शुरुआती मैचों में उन्हें प्लेइंग-इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, वरना इस बात में संदेह नहीं है कि वो टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर होते. हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में शमी ने फाइव विकेट हॉल लिया और इतिहास रचा.
तेज गेंदबाज ने 5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसी के साथ जहीर खान को पीछे छोड़ते हुए शमी वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
ये भी पढ़ें : Mohammed Shami : भारत के सबसे सफल बॉलर बने मोहम्मद शमी, दिग्गजों को छोड़ा बहुत पीछे
Source : Sports Desk