Advertisment

World Cup : वर्ल्ड कप में इन 6 खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्‍यादा छक्‍के, सब में एक चीज कॉमन

ICC World Cup 2023 इस बार भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. भारतीय फैंस ये उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया 12 साल एक बार फिर ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब होगी. इसके अलावा टूर्नामेंट में टीमों के प्रदर्शन के अलावा क्रिकेट फैंस की नजर, रोहित शर्मा, हार

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
वर्ल्ड कप में इन 6 खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्‍यादा छक्‍के

वर्ल्ड कप में इन 6 खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्‍यादा छक्‍के( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Most Six in World Cup : वर्ल्ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज दिग्गज किस गेल (Chris Gayle) के नाम दर्ज  है. उन्होंने साल 2003 से 2019 के बीच 35 वर्ल्ड कप के मैच खेले. इस दौरान उन्होंने कुल 49 छक्के जड़े हैं. इतना ही नहीं गेल वर्ल्ड कप में 116 चौके भी जड़ चुके हैं.  publive-image

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) हैं. उन्होंने साल 2007 से 2015 तक 3 वर्ल्ड कप की 23 मैचों में कुल 37 छक्के लगाए हैं. publive-image

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वह 1996 2011 तक वर्ल्ड कप खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46 मैचों में 31 छक्के और 145 चौके जड़े हैं. publive-image

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्‍कुलम (Brendon McCullum) चौथे नंबर पर हैं. वह 2003 से 2015 तक 4 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 34 मैचों में 29 छक्के और 77 चौके लगाए.publive-image

साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्‍स (Herschelle Gibbs) वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. गिब्‍स साल 1999 से 2007 तक 3 वर्ल्ड कप खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25 मैचों में 28 छक्के लगाए हैं. publive-image

World Cup में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya ) और भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) संयुक्‍त रूप से 6वें नंबर पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में 27-27 छक्के लगाए हैं. साल  1992 से 2007 तक जयसूर्या ने 5 वर्ल्ड कप खेले. इस दौरान उन्होंने 38 मैचों में 27 छक्के लगाए थे. जबकि सचिन तेंदुलकर ने साल 1992 से 2011 तक 6 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे. वर्ल्ड कप के 45 मैचों में तेंदुलकर ने 27 छक्के और 241 चौके लगाए हैं. हालांकि तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में जयसूर्या से ज्यादा मुकाबले खेले हैं. वहीं रोहित शर्मा भारत के लिए मौजूदा क्रिकेटरों में वर्ल्ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने  17 मैचों में 23 छक्के लगाए हैं. 

Source : Sports Desk

Chris Gayle Sachin tendulkar ricky ponting ab de villiers herschelle gibbs brendon mccullum ICC World Cup 2023 world cup world cup 2023 schedule icc world cup 2023 schedule Sanath Jayasuriya Most Sixes in World Cup Most Sixes in odi World Cup वर्ल्‍डकप
Advertisment
Advertisment