कैप्टन कूल (Captain Cool) के नाम से दुनियाभर में मशहूर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक माही क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी के साथ जुड़ सकते हैं. बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 शुरू होने से पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि महेंद्र सिंह धोनी इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर विश्व कप से बाहर हो गई और अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आई है, जिसमें धोनी के संन्यास की पुष्टि की गई हो.
ये भी पढ़ें- मारा गया पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर!
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने धोनी के राजनीतिक डेब्यू को लेकर बड़ा बयान दिया. पूर्व बीजेपी मंत्री ने कहा कि माही क्रिकेट छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि धोनी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीते काफी समय से चर्चाएं हो रही हैं. संजय पासवान ने कहा कि फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से संन्यास लेने की आधिकारिक घोषणा नहीं कर देते, उनके राजनीति में शामिल होने को लेकर कोई फैसला नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- World Cup से बाहर होने के बावजूद पूरे हिंदुस्तान को मिल सकता है जश्न मनाने का मौका, जानें कैसे
बीजेपी नेता ने कहा, 'धोनी मेरे जानने वाले हैं, वह विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं और उन्हें पार्टी के साथ जोड़ने की हमारी कोशिशें लगातार जारी हैं.' गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी के कार्यक्रम 'संपर्क फॉर समर्थन' के दौरान तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की थी. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बीजेपी महेंद्र सिंह धोनी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भी बना सकती है. बता दें कि झारखंड में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं.
Source : Sunil Chaurasia