Prediction For World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. हर मुकाबला टीमों के लिए सेमीफाइनल के लिहाज से अहम हो चुका है. हालांकि, इस बीच इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए सेमीफाइनल के रास्ते तो बंद हो गए हैं. वहीं, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब इस बीच, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर नाथन लायन ने टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है. आइए आपको बताते हैं दिग्गज के हिसाब से कौन सी 2 टीमें फाइनल में पहुंचने वाली हैं...
ये टीमें खेलेंगे फाइनल मुकाबला
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के नंबर-1 स्पिनर नाथन लॉयन ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुकाबला होगा. भारत मेरी पसंदीदा टीम है और वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अपनी मजबूत बैटिंग लाइनअप से खतरा साबित हो सकती है. भारतीय टीम की बात करें तो इस पर पूरे देश की जीत की अपेक्षाओं का दबाव होगा. भारत के फैंस जुनूनी होते हैं और इन्हें जीत से कम कुछ मंजूर नहीं होता. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी अच्छा है और वे पूरी ताकत से जीत के लिए जोर लगाएंगे.’
ये भी पढ़ें : World Cup नहीं.. दावत उड़ाने भारत आए पाकिस्तानी! हार के बाद भी मुंह से नहीं छूट रहा बिरयानी का स्वाद
ऑस्ट्रेलिया को बनानी होगी पहले सेमीफाइनल में जगह
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले गए सभी 6 मैचों को जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बान ली है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया को अभी सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना होगा. मौजूदा समय में कंगारू टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं. नतीजन, वह 8 अंकों और (+0.970) नेट रन रेट की बदौलत चौथे स्थान पर मौजूद है. अब इस टीम को अपने बचे हुए 3 मैचों में कम से कम 2 मुकाबले जीतने ही होंगे. यदि वह ऐसा करने में सफल रही, तो उसके लिए सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना आसान हो जाएगा. लेकिन, अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है, तो उसे दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना तय ! समीकरण देख खुद समझ जाएंगे आप
Source : Sports Desk