NED vs AFG : वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मुकाबले में नीदरलैंड और अफगानिस्तान का आमना-सामना हो रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की पूरी टीम 179 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई है. अब अगर अफगान टीम को सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ाना है, तो उन्हें आज अपने घरेलू मैदान पर 180 रन बनाने होंगे, जिसकी संभावना काफी अधिक है. हालांकि, नीदरलैंड की गेंदबाजी को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत पेश की है.
179 पर ढ़ेर नीदरलैंड
अफगानिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की और 179 पर ही ढ़ेर हो गई. नीदरलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी Sybrand Engelbrecht ने खेली, जो 86 गेंद पर 58 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके अलावा मैक्स ओ डाउड 40 गेंद पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यदि आप नीदरलैंड की पारी पर गौर करें, तो 4 बल्लेबाज रन आउट हुए हैं, जो इस कहीं ना कहीं इस ओर इशारा करता है कि खिलाड़ी रन बनाने के लिए हड़बड़ा रहे थे और आपसी तालमेल में कमी के चलते रन आउट का शिकार हुए. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन बदकिस्मती से वह आज पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
वहीं, अफगानिस्तान की गेंदबाजी की तारीफ करनी होगी. जहां, मोहम्मद नबी ने 3, नूर अहमद ने 2 और मुजीब उर रहमान ने 1 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा 4 बल्लेबाज तो रन आउट का शिकार हुए.
ये भी पढ़ें : 9 साल बाद T20 वर्ल्ड कप में पहुंची नेपाल की टीम, फैंस ने दिल खोलकर मनाया जश्न
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम : रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद.
नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम : वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
Source : Sports Desk