Scott Edwards : कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स में नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 28वां मैच खेला गया था. जिसमें नीदरलैंड ने बांग्लादेश को हराकर इस टूर्नामेंट में एक और उलटफेर किया. इस जीत को ना केवल उनके फैंस ने बल्कि भारतीय फैंस ने भी जमकर सेलिब्रेट किया. स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस के सपोर्ट का खुद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शुक्रिया अदा किया. लेकिन, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है...
Scott Edwards को किस करना चाहती थी फैन
The Netherlands captain Scott Edwards thanking the Eden Gardens crowd for the support.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 28, 2023
नीदरलैंड्स ने शनिवार को ईडेन-गार्डेन्स में बांग्लादेश को 87 रनों से हरा दिया. इस शानदार जीत के बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स दर्शक दीर्घा में मौजूद अपने फैंस के पास पहुंचे. उन्होंने कुछ फैंस से हाथ भी मिलाया. फैंस और कप्तान के बीच एक जाल लगा हुआ था. मगर, तभी एक महिला फैन स्कॉट एडवर्ड को किस करने के लिए आगे आई. पहले तो कप्तान को लगा कि वो कुछ कहना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने शुरुआत में अपना मुंह आगे किया, लेकिन जैसे ही कप्तान को लगा की वह किस करना चाहती हैं, तो वह तुरंत ही पीछे हट गए और ऐसा करने के लिए मना कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताते चलें, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कप्तान एडवर्ड्स ने 68(89) रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें : Points Table : भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल की रेस से किया भारत, खुद हासिल की बादशाहत
नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच वर्ल्ड कप 2023 में ईडेन-गार्डेन्स की मेजबानी में हुआ पहला मैच था. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड ने 229 रन बनाए थे, लेकिन उनके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरी बांग्लादेशी टीम को 142 के स्कोर पर ही समेट दिया. इसी के साथ नीदरलैंड ने 87 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम की. वर्ल्ड कप 2023 में ये नीदरलैंड की दूसरी जीत रही. इससे पहले नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहला उलटफेर किया था. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की प्वॉइंट्स टेबल में नीदरलैंड की टीम 4 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है.
ये भी पढ़ें : IND vs ENG : 20 साल बाद वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से जीता है भारत, आज तो खुलकर मनाओ जश्न !
Source : Sports Desk