Virat Kohli vs Babar Azam : क्रिकेट के गलियारों में अक्सर क्रिकेटर्स के बीच तुलना होती रहती है. जहां, भारतीय दिग्गज विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के बीच तुलना होना आम है. लेकिन, वर्ल्ड कप 2023 में यदि आप इन दोनों के निजी प्रदर्शन को देखें, तो समझेंगे की इन दोनों खिलाड़ियों में जमीन-आसमान का अंतर है. कहां विराट अपनी टीम के लिए सालों से मैच विनर की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं बाबर के बल्ले निकल ही नहीं रहे...
कहां विराट, कहां बाबर...
पूरी दुनिया में रन मशीन के नाम से पहचाने जाने वाले विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में आग उगल रहा है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में 118 के औसत और 90.54 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया और दूसरी बार शतक (95) से चूक गए. वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं.
अब बात करते हैं बाबर आजम की...बाबर ने भी अब तक वर्ल्ड कप 2023 में 5 मैच खेले हैं, जिसमें 157 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 फिफ्टी आई हैं. हालांकि, उन दोनों मैचों में भी उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई. ये तो आंकड़ों का एक उदाहरण है, ऐसे सैंकड़ों आंकड़े हैं, जिसमें विराट कोहली पाकिस्तानी कप्तान से कहीं आगे हैं... और पिछले एक दशक से अधिक वक्त से वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान का होम ग्राउंड उनके देश में नहीं भारत में है, स्टेडियम का नाम जानते हैं आप?
कप्तानी में भी विराट हैं बाबर से आगे
कप्तानी के मामले में भी कोहली के आगे बाबर कहीं नहीं ठीक पाए. कोहली ने भले ही तीनों फॉर्मेट से भारत की कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन आज भी उनकी लीडरशिप की बात की जाती है. विराट की कप्तानी में भारत ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. विराट ने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 40 मैच जीते, जबकि 17 में हार मिली. 11 मुकाबले ड्रॉ रहे. कोहली ने 95 वनडे मैचों में टीम की कमान संभालते हुए 65 मुकाबले जीते, 27 में टीम को हार मिली और 1 टाई रहा. टी-20 आई में भी कोहली ने 50 में से 35 मैच टीम को जिताए.
वहीं, बाबर की बात करें तो कप्तानी में वो कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं. बाबर अब तक 20 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें पाक ने 10 जीते और 6 हारे. 4 ड्रॉ रहे. वनडे के 28 मैचों में पाकिस्तान को 19 में जीत नसीब हुई. वहीं टी-20 के 71 मैचों में आजम पाक को 42 ही जीता पाए, 23 में टीम को हार मिली.
Source : Sports Desk