WTC Final में मिली हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव का दौर शुरू हो गया है. टीम से चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों को ड्रॉप कर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया गया है. अब खबर सामने आ रही है कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद राष्ट्रीय टीम में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जल्द ही बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर का ऐलान करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानी जाए तो नए चीफ सेलेक्टर के आने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ी के भविष्य को लेकर चर्चा की जाएगी.
फिलहाल पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर नए चीफ सेलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. बहुत हद तक तय भी है कि वह भारत के अगले मुख्य चयनकर्ता भी होंगे.
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय टी20 टीम से दूर हैं. दोनों सीनियर प्लेयर्स ने नवंबर के बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है. क्रिकेट के कई जानकार तो यहां तक कह चुके हैं फटाफट क्रिकेट में अब इन दोनों का रोल खत्म हो चुका है, दोनों की उम्र बढ़ती जा रही है और बोर्ड को अब युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाना चाहिए. टी20 टीम की कमान फिलहाल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी अपने इंटरव्यू में बताया कि, मुख्य चयनकर्ता का एक काम खिलाड़ियों से उनकी भविष्य की योजनाओं पर बात करना है. रोहित और विराट भी इससे अछूते नहीं हैं. हाँ, हम तब तक इसे जारी रखना चाहेंगे जब तक वे चाहें, लेकिन सभी महान खिलाड़ियों के पास अपनी योजनाओं पर विचार करने का समय होता है. तीन प्रारूप और आईपीएल खेलना आसान काम नहीं होगा.
आपको बता दें इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और अगले साल 2024 में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा. नवंबर 2023 में वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम का पूरा फोकस टी20 विश्व कप पर होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 के टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए 20 खिलाड़ियों की एक कोर टीम बनाने की योजना चल रही है. संभवत: रोहित इस योजना का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि कोहील के नाम पर विचार किया जा सकता है.
बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, जाहिर है, विश्व कप के बाद ध्यान टी20 पर केंद्रित हो जाएगा. 2007 के बाद से, हमने टी20 विश्व कप नहीं जीता है और यह अब एक प्राथमिकता और प्रतिष्ठा का विषय है, क्योंकि आईपीएल तेजी से बढ़ रहा है. यह अच्छा नहीं लगता अगर हम आईपीएल के माध्यम से आने वाले खिलाड़ियों के साथ टी20 विश्व कप नहीं जीतते. चयन समिति 50 ओवर के विश्व कप के तुरंत बाद इस पर एक खाका बनाएगी.
20 खिलाड़ियों के कोर में युवा प्लेयर्स पर चयनकर्ताओं का ज्यादा फोकस रहेगा. खबरों की मानी जाए तो रोहित और विराट के अलावा केएल राहुल, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को भी टी20 टीम से बाहर किया जा सकता है. रोहित फिलहाल 36 साल के हो चुके हैं और विराट भी 36 के होने वाले हैं. राहुल की फिटनेस और फॉर्म भी उनके आड़े आ रही है. साथ ही शमी को विशेषतौर पर टेस्ट फॉर्मेट के लिए देखा जा सकता है. अश्विन भी मौजूदा समय में केवल 5 दिन के फॉर्मेट का हिस्सा है. अब ये देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि रोहित और कोहली आने वाले समय में टी20 टीम में नजर आएंगे या नहीं.
by Akhil Gupta