NZ vs AFG Live Score Update : न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला आज (19 अक्टूबर) चेपॉक में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं अब न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करना उतरेगी. न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में अहम बदलाव हुआ है. केन विलियमसन यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. विल यंग की कीवी टीम में वापसी हुई है. वहीं अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने अपने तीनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. न्यूजीलैंड ने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. वहीं अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर बड़ा उलटफेर किया.
न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड कप में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराकर अपनी एक और जीत दर्ज करना चाहेगी. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे, विल यंग और रचिन रवींद्र धमाल मचा सकते हैं. वहीं राशिद खान और मुजीब उर रहमान का भी जलवा देखने को मिल सकता है. इस पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला है. न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : 'हमारे दौर में पाकिस्तान टीम बिलकुल अलग थी', सौरव गांगुली का बड़ा बयान
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : मुंबई इंडियंस से 9 साल बाद अलग हुआ ये दिग्गज, उनके रहते 4 बार रोहित शर्मा की टीम बनी चैंपियन