NZ vs SA : साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से दी मात, डिकॉक-डुसेन के नाम जीत का सेहरा

NZ vs SA : न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कमाल का पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Quinton de Kock Century

Quinton de Kock Century( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

NZ vs SA : अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock)और रासी वान डेर डुसेन (Rassie Van der Dussen) की शतकीय पारियों के साथ बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड (SA vs NZ) को 190 रनों से मात दी है। क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम ने चौका लगाया है। वहीं कीवी की टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।  साउथ अफ्रीका के साथ सात मैचों में 12 अंक हो गए हैं। अच्छे नेटरनरेट के आधार पर अंकतालिका में उसकी टॉप पर वापसी हो गई है। इस वक्त भारत और साउथ अफ्रीका समान अंक पर है यानि 12-12 अंक हैं। मगर नेटरनरेट के आधार पर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका भारत को पीछे कर  पहले पायदान पर पहुंच चुकी है।

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 357  रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. साउथ अफ्रीका के लिए डी कॉक और वान डैर डुसैन ने तूफानी पारी खेली. वान डैर डुसैन ने 133 और डी कॉक 144 रन बनाए. वहीं न्यूजीलैंड के लिए टिम सउदी ने 2 विकेट लिए. जबकि ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशम को 1-1 सफलता मिली.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान टेम्बा बावुमा 24 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डी कॉक और वान डैर डुसैन के बीच दूसरे विकेट के लिए करीब 200 रनों की साझेदारी हुई. फिर बोल्ट ने डी कॉक को पवेलियन भेजा. डी कॉक 116 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हुए. फिर वान डैर डुसैन को सउदी ने अपना शिकार बनाया. वान डैर डुसैन 118 गेंदों में 133 रन बनाकर आउट हुए. जबकि डेविड मिलर 30 गेंदों में 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें जेम्स नीशम ने पवेलियन भेजा.

यह भी पढ़ें: NZ vs SA Live : डी कॉक और वान डैर डुसैन की तूफानी पारी, साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दिया 358 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग11

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और कगिसो रबाडा. 

न्यूजीलैंड की प्लेइंग11

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट.

यह भी पढ़ें: AUS Vs ENG : ग्लेन मैक्सवेल ने फिर मारी अपनी पैरों पर कुल्हाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रहेंगे बाहर

cricket hindi news World Cup 2023 NZ vs SA NZ vs SA Live Score NZ vs SA Live quinton de kock rassie van der dussen New Zealand vs South Africa New Zealand vs South Africa Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment