NZ vs SL : वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाई टीम ने 172 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था. मगर, कीवी टीम ने बहुत ही आसानी से सिर्फ 23.2 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया और 5 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल की रेस में खुद को एक कदम आगे बढ़ाया है.
न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीता मैच
Two points secured in Bengaluru. Devon Conway 45, @dazmitchell47 43 and Rachin Ravindra 42 leading the chase. Now we wait. Scorecard | https://t.co/aNkBrDiAuv #CWC23 pic.twitter.com/2gIolOR0l4
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 9, 2023
श्रीलंका के दिए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को अच्छी शुरुआत मिली, क्योंकि डेवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की. मगर दोनों ही ओपनर अर्धशतक से चूक गए. कॉन्वे 45(42) और रचिन 42(34) पर आउट हो गए. इसके बाद केन विलियमसन 14, डेरिल मिचेल 43 और मार्क चैपमैन 7 रन पर पवेलियन लौटे. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल 17(10) और टॉम लाथम 2(2) पर नाबाद अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे. न्यूजीलैंड टीम ने 23.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से एक बड़ी जीत अपने नाम की.
172 पर ऑलआउट हुई थी श्रीलंका टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम पूरे 50 ओवर बैटिंग नहीं कर पाई और 171 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. लंका के लिए सबसे बड़ी पारी सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने खेली, जो 51(28) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा महीश तीक्षणा की 38 रन की पारी अहम रही, उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया. पथुम निसंका 2, कुसल मेंडिस 6, Sadeera Samarawickrama 1, चरित असलंका 8, एंजेलो मैथ्यूज 16, धनंजय डि सिल्वा 19, चमिका करुणारत्ने 6, दुशमंता चमीरा 1 और दिलशान मधुशंका 19 के स्कोर पर आउट हुए.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
श्रीलंका क्रिकेट टीम : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
Source : Sports Desk