NZ vs SL : वर्ल्ड कप 2023 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. अब हर मैच सेमीफाइनल के लिहाज से अहम हो चुका है. आज बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 41वां लीग मैच खेला जाना है. इस मैच में टॉस जीतकर कीवी टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, लंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. आइए आपको दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन के बारे में बताते हैं...
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने चुनी बॉलिंग
New Zealand won the toss and elected to field first. #SLvNZ #CWC23 #LankanLions pic.twitter.com/6m78Ypy6id
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) November 9, 2023
श्रीलंका के साथ खेला जा रहा मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम है. असल में, ये दोनों ही टीमों का आखिरी लीग मैच है. अब यदि न्यूजीलैंड इसमें जीत दर्ज करती है, तो उसके लिए सेमीफाइनल के चौथे पोजीशन पर पहुंचने की संभावना रहेगी. हालांकि, इस जीत के बाद भी टीम को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैचों पर नजर रखनी होंगी.
इसके अलावा श्रीलंका की बात करें, तो टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज करके सम्मान के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेना चाहेगी, क्योंकि ये टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.
बताते चलें, ईश सोढ़ी की जगह लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग-इलेवन में मौका मिला है. वहीं, राजिथा की जगह चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-इलेवन
श्रीलंका क्रिकेट टीम : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
ये भी पढ़ें : Mohammed Shamis Wife : 'अच्छा कमाएगा तो...', मोहम्मद शमी पर एक्स वाइफ हसीन जहां चौंकाने वाला बयान
Source : Sports Desk