World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) की शुरुआत होने में अब 100 से भी कम दिन का वक्त बचा है. ऐसे में सभी टीमें भारत में होने वाले इस साल के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में लगी हैं. हर बार की तरह इस बार भी जिस मुकाबले की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan). इस हाईवोल्टेज मुकाबले का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है. दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी मैच के लिए तैयारी करने में लगे हैं. वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों के बीच ये बड़ा मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी बीच इस मैच को लेकर पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी का बड़ा बयान सामने आया है.
'भारत के खिलाफ मिल जाए हार'
एक इंटरव्यू में बात करते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) ने कहा है कि भारत के खिलाफ मुकाबला एक अलग ही लेवल का मुकाबला होता है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर दबाव होता है. भारत को अपने घर में खेलने पर क्राउड का सपोर्ट मिलता है. ऐसे में वहां जाकर भारत को हराना एक बड़ी बात होगी लेकिन मेरी राय में अगर हम ये मुकाबला हार भी जाएं तो कोई बात नहीं लेकिन हमें वर्ल्ड कप जीतना है.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup में इन खिलाड़ियों ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप पर भारतीय कप्तान
'भारत में वर्ल्ड कप जीतना बड़ी बात'
शादाब खान के मुताबिक भारत से जीतने से ज्यादा जरूरी उनके लिए वर्ल्ड कप जीतना होगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने की होगी ना केवल भारत के खिलाफ. अगर हम भारत में जाकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लेते हैं तो इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. सभी खिलाड़ियों की कोशिश हर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी.
वनडे वर्ल्ड कप में भारत से कभी नहीं जीता पाकिस्तान
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड के इतिहास में भारत के खिलाफ पाकिस्तान जीतने में कामयाब नहीं रहा है. हर बार पाकिस्तान को हार का ही सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के मैच में रोहित एंड कंपनी को हराने के इरादे से ही पाकिस्तान की टीम उतरेगी. वहीं टीम इंडिया भी 12 साल बाद अपने घर में वर्ल्ड कप खेलेगी. साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने भारत में ही वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.
यह भी पढ़ें: भारत में अब तक 4 बार खेले गए हैं ICC के फाइनल, सिर्फ एक का हिस्सा रही टीम इंडिया, जानें मैचों के रिजल्ट