Advertisment

World Cup 2023 : ODI वर्ल्ड कप में 7 बार हुई है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें कब-किसने मारी है बाजी

ODI World Cup 2023 : भारत के मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
ODI वर्ल्ड कप में 7 बार हुई है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

ODI वर्ल्ड कप में 7 बार हुई है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ODI World Cup 2023, India vs Pakistan : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसी साल भारत की मेजबानी में अक्टूबर और नवंबर खेला जाएगा. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. वहीं वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 7 बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ है. हर बार भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आखिरी बार भिड़ंत 2019 में हुआ था. इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से 89 रनों से पाकिस्तान को हराया था. आईए एक नजर डालते हैं उन सभी 7 मुकाबले और उनके परिणाम पर.

भारत बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 1992 (IND vs PAK, World Cup 1992)

वर्ल्ड कप 1992 में पहली बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी. सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 54 रनों की पारी खेली थी और 10 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट भी चटकाए थे. जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया गया.

यह भी पढ़ें: India Tour of West Indies: विंडीज दौरे पर टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, इन युवा खिलाड़ियों पर लगेगा दांव!

भारत बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 1996 (IND vs PAK, World Cup 1996)

वर्ल्ड कप 1996 में भारत और पाकिस्तान की टीम फिर आमने-सामने थी. बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से हराया. इस मुकाबले में 93 रनों की पारी खेलने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को मैन ऑफ द मैच के लिए चुना गया.

भारत बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 1999 (IND vs PAK, World Cup 1999)

वर्ल्ड कप 1999 में भारत ने पाकिस्तान को 47 रनों से मात दिया था. मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 227 का लक्ष्य दिया था. जवाब में पाकिस्तानी टीम 180 पर सिमट गई. इस मैच में वेंकटेश प्रसाद ने 9.3 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे. जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में ये 5 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, एक श्रीलंकाई भी शामिल

भारत बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2003 (IND vs PAK, World Cup 2003)

वर्ल्ड कप 2023 एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था. सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में भारत ने 26 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल किया था और पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था. भारत ने पाकिस्तान के दिए हुए 273 रनों के लक्ष्य को 45.4 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. सचिन तेंदुलकर 75 गेंदों में 98 रन बनाकर 'मैन ऑफ द मैच' बने थे. 

भारत बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2011 (IND vs PAK, World Cup 2011)

वर्ल्ड कप 2011 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी. चंडीगढ़ में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों शिकस्त दी थी. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों की पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया था. 

यह भी पढ़ें: WTC जीतने के बाद मिचेल स्टार्क ने कहा- अहम नहीं IPL का पैसा, ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलना प्राथमिकता

भारत बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2015 (IND vs PAK, World Cup 2015)

वर्ल्ड कप 2015 में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था. एडिलेड में खेले गए इस मैच में भारत के दिए हुए 300 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 224 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में विराट कोहली ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. 

भारत बनाम पाकिस्तान, वर्ल्ड कप 2019 (IND vs PAK, World Cup 2019)

वर्ल्ड कप 2019 में आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना-सामना हुआ है. भारत ने इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम से 89 रनों से जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए थे. बारिश की वजह से पाकिस्तान को 302 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 212 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. 

India vs Pakistan IND vs PAK Virat Kohli Rohit Sharma India vs Pakistan Head to Head विराट कोहली Sachin tendulkar ODI World Cup 2023 schedule India Pakistan Match pak vs ind india vs pakistan head to head odi world cup india pakistan world cup 2019 odi wo
Advertisment
Advertisment