Indian Cricket Team ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के लिए सभी टीमें तैयार है. इस बार खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान भारत को प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 को अपने नाम कर अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया था. वहीं भारत के कई खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सबकी नजरें रहने वाली है. इन दोनों खिलाडी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं.
रोहित-विराट की फॉर्म से और बढ़ी उम्मीदें
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की शानदार फॉर्म ने फैंस की उम्मीदे बढ़ा दी है. हाल में खेले गए एशिया कप में दोनों स्टार बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. विराट कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला तो वहीं रोहित शर्मा ने कई बेहतरीन पारियां खेल भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup Record : रोहित-कोहली नहीं, वनडे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के बल्ले से निकल रहे हैं ज्यादा रन
अगर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ी की पिछली पांच वनडे पारियों का बात करें तो रोहित शर्मा के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. पिछली पांच पारियों में रोहित शर्मा का बैटिंग औसत 66 का रहा है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी मैच में 81 रनों की कमाल की पारी खेली थी. रोहित ने पिछली पांच वनडे पारियों में क्रमश: 74*, 56, 53, 0 और 81 रन बनाए हैं.
इसके अलावा विराट कोहली ने पांच वनडे में 59.75 की औसत से बल्लेबाजी की है. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है जो उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था. कोहली ने पिछले पांच वनडे पारियों में क्रमश: 54, 4, 122*, 3 और 56 रन बनाए हैं.