IND vs ENG World Cup 2023 Warm Up Match : वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला वॉर्मअप मुकाबला बारिश में धुल गया है. मुकाबले में टॉस तो हो गया था और भारत ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका है और उसे आधिकारिक तौर पर कैंसिल कर दिया गया. इसके बाद टीम इंडिया अपना अगला वॉर्मअप मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. यह मुकाबला 3 अक्टूबर को तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा. अब इस मैच के जरिए रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड अपने सभी सवालों के जवाब तलाशने उतरेगी.
वॉर्मअप मैचों पर बारिश का साया
शुक्रवार 29 सितंबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के वॉर्मअप मैच शुरू हुए. पहले ही दिन से इन मुकाबलों पर बारिश ने खलल डाला. बीते दिन दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. आज इंग्लैंड और भारत का मैच भी बारिश में धुल गया. ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच तिरुवनन्तपुरम में खेला जाने वाला मुकाबला भी बारिश की वजह से समय पर शुरू नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup Record : रोहित-कोहली नहीं, वनडे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के बल्ले से निकल रहे हैं ज्यादा रन
भारत की टीम:
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की टीम:
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, एटकिंसन, रीस टॉपले, मार्क वुड.