Rohit Sharma ODI World Cup Records : भारतीय टीम के मौजूदा रोहित शर्मा इससे पहले खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2019 में कमाल के फॉर्म में थे. उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में कई कमाल की शतकीय पारी खेली थी. रोहित ने आज ही के दिन यानी 6 जुलाई को वर्ल्ड कप 2019 में अपना 5वां शतक पूरे किए थे. इसी के साथ रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप एक एडिशन में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे.
वर्ल्ड कप 2019 में 6 जुलाई को भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने थी. लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीम इंडिया लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे. इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के दोनों ओपनर रोहित शर्मा ने 103 और केएल राहुल ने 111 रनों की शानदार पारी खेली थी. रोहित की इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni के बर्थडे पर दीवानगी की हदें पार, फैन ने खून से लिखा मैसेज, कार्ड पर भी छपवाया नाम
World Cup 2019 में रोहित शर्मा ने अपना पहला शतक (122*) साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था. इसके बाद हिटमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी (140) खेल टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वहीं फिर इंग्लैंड के खिलाफ (102), बांग्लादेश के खिलाफ (104) और श्रीलंका के खिलाफ (103) खेले गए मैचों में रोहित ने लगातार तीन शतकीय पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: Team India में जल्द होगी रिंकू सिंह की वापसी, धवन कर सकते हैं कप्तानी! आया बड़ा अपडेट
रोहित शर्मा World Cup 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे. उन्होंने 9 मैचों में 98.33 की स्ट्राइक रेट और 81 की औसत से 648 रन ठोके थे. जिसमें 5 शतक शामिल थे. वहीं इस टूर्नामेंट में रोहित के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. वॉर्नर ने 10 पारियों में 71.89 की औसत से 647 रन बनाए थे.