Advertisment

PAK vs AFG : पाकिस्तान ने दिया 283 रनों का लक्ष्य, बाबर ने खेली संभली हुई पारी

PAK vs AFG : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बाबर एंड कंपनी ने अच्छी बल्लेबाजी की और 283 रनों का लक्ष्य तय किया...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
pak vs afg live updates

pak vs afg live updates( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PAK vs AFG : वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें चेन्नई में आमने-सामने हैं. जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 283 रनों का टारगेट सेट कर दिया है. अब यदि अफगान टीम को इतिहास रचते हुए पाक पर जीत दर्ज करनी है, तो 283 रन बनाने ही होंगे. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे बड़ी पारी खेली, जो 74 रन की रही. हालांकि, चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में ये टारगेट हासिल करना अफगानिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाला है.

पाकिस्तान ने दिया 283 रनों का लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल ह के बीच 56 रनों की पार्टनरशिप की. मगर इमाम 17 के निजी स्कोर पर अजमतुल्लाह का शिकार हुए. इसके बाद अब्दुल्ला 58 पर आउट हो गए. मोहम्मद रिजवान आज नहीं चले और सिर्फ 8 रन पर विकेट गंवा बैठे. सॉद शकील 25 बनाकर चलते बने. कप्तान बाबर आजम 92 गेंदों पर 74 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार हुए. इसके बाद इफ्तिकार अहमद 40 और शादाब खान 40 के स्कोर पर आउट हुए. इस तरह पाक ने 50 ओवर में 282/7 का स्कोर खड़ा किया. अफगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने 3, नवीन उल हक ने 2 और मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 1-1 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को मिला स्पेशल गिफ्ट, खिलाड़ियों के लिए सुहाने होंगे अगले 48 घंटे

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ

Source : Sports Desk

World Cup 2023 PAK Vs AFG PAK vs AFG Live Streaming pak vs afg live updates पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान PAK vs AFG target
Advertisment
Advertisment
Advertisment