PAK vs AFG Toss Update : वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में जब सिक्का उछला, तो गिरा पाकिस्तान के पक्ष में. जहां, कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई में कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलना तय है, क्योंकि दोनों ही टीमों के लिए अब यहां से जीत बेहद जरूरी है.
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. अफगानिस्तान में एक बदलाव हुआ है, Fazalhaq Farooqi की जगह नूर अहमद को प्लेइं इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, बाबर आजम की टीम में एक बदलाव हुआ है. मोहम्मद नवाज बुखार के चलते प्लेइंग-इलेवन से बाहर हुए हैं और शादाब खान की वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
हेड टू हेड
PAK vs AFG के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. हां, टूर्नामेंट के शुरू होने तक पाक टीम काफी मजबूत दिख रही थी, लेकिन उसने लगातार पिछले 2 मैच हारे हैं, जिसके चलत कहीं ना कहीं उनका आत्मविश्वास नीचे गया होगा. वहीं, अफगानिस्तान की अंडररेटेड टीम है, जिसने हाल ही में उलटफेर करते हुए इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था. ऐसे में अफगान टीम के पास आत्मविश्वास होगा, जो पाकिस्तान के खिलाफ उनके लिए सबसे बड़ा हथियार बन सकता है. रिकॉर्ड की बात करें, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कुल 7 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से सारे ही मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. लेकिन आज अफगानिस्तान के पास चेन्नई में मौका है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करे.
वनडे वर्ल्ड कप में आज दूसरी बार पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाने वाला है. इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 में ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, जहां अफगानिस्तान को 7 विकेट से हार मिली थी.
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद.
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ
Source : Sports Desk