PAK vs ENG : वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में हारा पाकिस्तान, इंग्लैंड ने दर्ज की शानदार जीत

PAK vs ENG : इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को रनों से हरा दिया है. पाकिस्तान अब वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
PAK vs ENG World Cup 2023

PAK vs ENG World Cup 2023( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

PAK vs ENG Highlight : वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 93 रनों से जीत लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 337 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में पाकिस्तान की टीम 43.2 ओवर में 244 रनों पर ही सिमट गई. इसी के साथ वर्ल्ड में पाकिस्तान का सफर यहीं खत्म हुआ. पाकिस्तान के लिए आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. कप्तान बाबार आजम 38 और मोहम्मद रिजवान 36 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं अदिल रशिद और मोइन अली को 2-2 सफलता मिली. गस एटकिंसन के खाता में एक विकेट गया. 

338 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. अब्दुल्ला शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद 10 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. फखर जमान 1 रन बनाकर डेविड विली का शिकार बने. फिर पाकिस्तान को 61 रन के स्कोर पर कप्तान बाबर आजम के रूप में तीसरा झटका लगा. बाबर आजम 45 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. 

यह भी पढ़ें: ODI क्रिकेट में पहली बार बना ये खास रिकॉर्ड, 52 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था ऐसा

100 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया. मोहम्मद रिजवान को मोइन अली ने बोल्ड आउट किया. रिजवान 51 गेंदों में 36 रन बनाए. इसके बाद सऊद शकील ने 37 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. इफ्तिखार अहमद 3 और शादाब खान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शाहीन अफीरीदी ने 25 रन बनाए. वहीं सलमान आगा ने 45 गेंदों पर रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्के निकले.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 337 रन बनाए हैं. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 338 रन बनाने हैं. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. वहीं जो रूट 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हरिस रउफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट हासिल किए. इफ्तिखार अहमद

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में जो कभी नहीं हुआ वह भारत ने कर के दिखाया, अब BCCI के कदमों में दुनिया

sports news in hindi cricket news in hindi Babar azam World Cup 2023 ICC World Cup 2023 PAK vs ENG PAK vs ENG HIGHLIGHT PAK vs ENG World Cup 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment