PAK vs ENG : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 2023 का 44वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 337 रन बनाए हैं. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 338 रन बनाने हैं. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. वहीं जो रूट 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हरिस रउफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर ने 2-2 विकेट हासिल किए. इफ्तिखार अहमद
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के दोनों ओपनर डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद मलान के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा. मलान 39 गेंदों में 31 रन बनाकर इफ्तिखार अहमद का शिकार बने. इसके बाद हरिस रउफ ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. बेयरस्टो 61 गेंदों में 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच 100 से ज्यादा की साझेदारी हुई. फिर बेन स्टोक्स को शाहीन अफरीदी ने बोल्ड आउट किया. स्टोक्स ने 76 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में जो कभी नहीं हुआ वह भारत ने कर के दिखाया, अब BCCI के कदमों में दुनिया
इसके बाद जो रूट को भी शाहीन अफरीदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रूट 72 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान जोस बटलर 18 गेंद में 27 रन बनाकर रनआउट हो गए. हैरी ब्रूक ने 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. डेविल विली 5 गेंद में 15 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 337 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: ODI क्रिकेट में पहली बार बना ये खास रिकॉर्ड, 52 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था ऐसा