ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज और त्रिकोणीय सीरीज को पाकिस्तान में खेलने के लिए 4 देशों को निमंत्रण भेजा है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले कई वनडे मैच खेलना चाहता है.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. वह चाहते हैं वनडे वर्ल्ड से पहले ये सभी टीमें पाकिस्तान के दौरे पर आए और त्रिकोणीय या फिर द्विपक्षीय सीरीज खेलें.
यह भी पढ़ें: IND vs WI 2023 : वेस्टइंडीज दौरे से हार्दिक पांड्या की होगी टेस्ट में वापसी? जल्द हो सकता है ऐलान
इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. इन सभी देशों के लिए पाकिस्तान में खेलना फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के पास मौका होगा कि वह कंडीशन को परख सके. इन टीमों को भेजे गए मेल में ये बात लिखी गई है. पीसीबी चाहता है वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम ज्यादा से ज्यादा वनडे सीरीज खेले.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: विंडीज दौरे से वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेगी टीम इंडिया, जानें कौन से 15 खिलाड़ी होंगे शामिल!
ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप खेलने भारत आएगा पाकिस्तान
एशिया कप 2023 के लिए जब से भारत ने पाकिस्तान जाने से मना किया था तब से PCB भी भारत को धमकी दे रहा था कि वह ODI World Cup 2023 के लिए भारत नहीं जाएगा. हालांकि अब बाते सुलझी नजर आ रही है. दरअसल पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत के दौरे पर आएगी. वहीं टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू यानी श्रीलंका में एशिया कप का मुकाबला खेलेगी. भारत और पाकिस्तान के मैचों पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर रहती है. खबरों के अनुसार, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये बड़ा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. एक लाख 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में ये बड़ा मैच खेला जाएगा.