World Cup 2023 Updated Points Table : वर्ल्ड कप 2023 की 3 सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं. भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम-4 में क्वालीफाई कर लिया है. मगर, चौथे स्पॉट के लिए 3 टीमों के बीच रेस थी. मगर, अब श्रीलंका के खिलाफ आई न्यूजीलैंड की बड़ी जीत ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल से नामुमकिन कर दी है. तो आइए NZ vs SL के बाद आपको प्वॉइंट्स टेबल का हाल बताते हैं...
न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा पाकिस्तान-अफगानिस्तान का खेल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में उतार-चढ़ाव का सामना किया. मगर, बेंगलुरु में श्रीलंका को हराकर कीवी टीम ने सेमीफाइनल की तरफ अपना एक और कदम बढ़ा दिया है. अब तक खेले गए 9 मैचों में से 5 मुकाबले जीतकर ये टीम अंक तालिका में फिलहाल 10 अंकों के साथ +0.743 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मैच पर अफगानिस्तान (-0.338) और पाकिस्तान (+0.036) की टीमों की भी नजरें थीं, क्योंकि कीवी टीम की इस जीत से उन्हें एक बड़ा झटका लगा है.
अफगानिस्तान तो लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. जबकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी. आपको बता दें, यदि पाकिस्तान इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच में पहले बैटिंग करती है, तो उसे 300 रन बनाने होंगे और उसे इंग्लैंड को कम से कम 287 रन से हराना होगा, तभी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : Mohammed Shami : बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मोहम्मद शमी को दिया शादी का प्रपोजल, जानें कौन है हसीना...
भारत-न्यूजीलैंड का हो सकता है आमना-सामना
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच टीम इंडिया 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मगर, अभी भी सस्पेंस है कि भारत का सामना किससे होगा. मगर, ज्यादा चांसेस तो यही कहते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक बार फिर हाईवोल्टेज सेमीफाइनल मैच हो सकता है. हालांकि, यदि किसी मिरेकल विन के साथ पाकिस्तान टॉप-4 में पहुंचता है, तो फैंस को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 16 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स में होगा.
बताते चलें, वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. जहां, न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. ऐसे में यदि इस बार भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में भिड़ती हैं, तो टीम इंडिया जीत के साथ पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी.
Source : Sports Desk