पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर चाहते हैं कि विश्व कप उप महाद्वीप में आए और इसके लिए उन्होंने भारत के खिताब जीतने का समर्थन किया है. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "न्यूजीलैंड दबाव नहीं सह सकता. मुझे उम्मीद है कि वे इस बार चोकर्स साबित नहीं होंगे, लेकिन वास्तव में मैं चाहता हूं कि विश्व कप उपमहाद्वीप में आए. इसके लिए मैं भारत का समर्थन करूंगा. "
रोहित ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में अब तक रिकॉर्ड पांच शतक लगाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी 103 रनों की शतकीय पारी खेली.पूर्व तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को लेकर कहा, "रोहित की बेहतरीन टाइमिंग और शॉट चयन है. खेल के प्रति उनकी समझ लाजवाब है. राहुल ने भी शतक लगाया जोकि अच्छी बात है. "
यह भी पढ़ेंः संजय मांजरेकर ने अब टीम इंडिया का बनाया मजाक, ट्वीट के बाद भड़के फैंस
अख्तर ने कहा कि नेट रन रेट महत्वपूर्ण चीज है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से अच्छा खेल दिखाया. वास्तव में मुझे लगा कि टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. नेट रन रेट काफी निर्दयी चीज है. "
यह भी पढ़ेंः World Cup: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, आई यह बुरी खबर
बता दें आईसीसी विश्व कप-2019 में भारतीय सलामी जोड़ी और गेंदबाजों के प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और उसका मुकाबला 9 जुलाई को मैनचेस्टर में है. टीम इंडिया को यहां तक पहुंचने में उसके ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल की बल्लेबाजी है है. इस जोड़ी ने मौजूदा संस्करण में कुल मिलाकर सर्वाधिक सात शतक लगाए. विश्व कप का लीग चरण समाप्त हो चुका है और सेमीफाइनल के लिए चार टीमों का फैसला हो चुका है, जिसमें भारत भी शामिल है. इस लिहाज से देखा जाए तो भारतीय सलामी जोड़ी के पास अभी और शतक जड़ने का मौका है.
यह भी पढ़ेंः Happy Birth Day Dhoni: सचिन तेंदुलकर ने बताया अपने करियर का सबसे अच्छा कप्तान
रोहित ने टूर्नामेंट में आठ मैचों में अब तक रिकॉर्ड पांच शतक लगाए हैं. वह किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने एक विश्व कप में सर्वाधिक शतक लगाने के श्रीलंका के कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिनके नाम अब तक चार शतक थे.
यह भी पढ़ेंः क्या भारत दोहरा पाएगा 11 साल पहले का इतिहास, विराट-विलियम्सन में हुई थी सेमीफाइनल की जंग
शिखर चोट के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि रोहित और राहुल के पास सलामी जोड़ी के रूप में और शतक लगाने का मौका है. राहुल ने आठ मैचों में अब तक एक शतक लगाया है. उनका यह शतक शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ आया था. विश्व कप के मौजूदा संस्करण में किसी भी टीम की सलामी जोड़ी ने उतने शतक नहीं जड़े हैं, जितने कि भारतीय जोड़ी ने.
और पढ़ें: World Cup: लीड्स के मैदान पर रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप
मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी ने अब तक मिलकर पांच शतक लगाए हैं. इन पांच शतकों में वार्नर के बल्ले से नौ मैचों में तीन और फिंच के बल्ले से भी इतने ही मैचों में दो शतक निकले हैं. आस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और इस जोड़ी के पास अभी और शतक जड़ने का मौका है.
यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल (World cup Semi final) का सफरः टीम इंडिया से हार के बाद खूंखार हो गए कंगारू
मेजबान इंग्लैंड की ओर से सलामी जोड़ी की तरफ से तीन शतक ही निकले हैं, जिसमें जॉनी बेयरस्टो ने दो और जेसन रॉय ने एक शतक लगाया है. इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में कदम रख चुका है और इस जोड़ी के पास भी आगे बढ़ने का मौका होगा.
यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019 सेमीफाइनल (World cup Semi final) का सफरः दिग्गज टीमों पर भारी पड़ी विराट की सेना
सेमीफाइनल की चौथी टीम न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी इस मामले में फिसड्डी रही है. उसकी सलामी जोड़ी के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. टीम के लिए केवल कप्तान विलियम्सन ने ही दो शतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ेंः CWC 2019: पहली बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी भारत और न्यूजीलैंड की टीमें
आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना मंगलवार को मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के साथ होगा. दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया का सामना 11 जुलाई को बर्मिघम में मेजबान इंग्लैंड के साथ होगा