Pakistan Semi Final Scenario : वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का सफर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा है. नतीजा ये है कि अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन हो चुका है. कहने को भले ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है, लेकिन ये बात वो भी अच्छी तरह जानते हैं कि अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उनके पास जो टारगेट है, उसे अचीव करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. तो आइए आपको भी बताते हैं अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा...
पाकिस्तान को बड़ी जीत की दरकार
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में पाकिस्तान ने 4 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. अब यदि पाकिस्तान को अंतिम-4 में जगह बनानी है, तो उन्हें बड़ी जीत की जरूरत है. पाक को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो टीम को एक बड़ी जीत की दरकार है. यदि पाकिस्तान शनिवार को इंग्लैंड को 275 रनों से हरा देती है तो सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. वहीं, यदि पाकिस्तान चेज करने उतरा है, तो महज 2.3 ओवर यानि 15 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा और वह अंतिम-4 में पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान जिंदाभाग... वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट ने मचाया तहलका, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
न्यूजीलैंड ने बढ़ाई है चिंता
गुरुवार से पहले तक न्यूजीलैंड के पास सेमीफाइनल में पहुंचना का अच्छा खासा मौका था. मगर, श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड को मिली जीत ने पाकिस्तान का पूरा गेम ही बिगाड़कर रख दिया. अब कीवी टीम के पास 10 अंक हैं और उनका नेट रन रेट +0.743 काफी बेहतर है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान को पछाड़कर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बिलकुल तैयार है. पाक टीम अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के साथ 11 नवंबर को खेलेगी. बताते चलें, भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और चौथी टीम न्यूजीलैंड होगी, ये भी लगभग तय ही है. पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.
Source : Sports Desk