Pakistan Team Qualification In World Cup 2023 : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति अब अच्छी नहीं दिख रही है. टूर्नामेंट की शुरुआत तो बाबर एंड कंपनी के लिए अच्छी थी, लेकिन पिछले 2 मैचों में टीम को लगातार 2 हार मिली हैं. इसके चलते टीम 4 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. पाक के लिए इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना आसान नहीं होने वाला है. तो आइए आपको उस समीकरणे के बारे में बताते हैं, जिसे फॉलो करके पाकिस्तान अभी भी टॉप-4 में क्वालीफाई कर सकता है...
सेमीफाइनल में पहुंचना क्यों हुआ मुश्किल?
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और में हार का सामना किया है. 4 अंकों के साथ ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है. टीम का नेट रन रेट माइनस में (0.456) है. ऐसे में टीम के लिए सेमीफाइनल तक का सफर तय करना आसान नहीं होने वाला है...
कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान
भले ही पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हुआ हो, लेकिन नामुमकिन नहीं है. अभी टीम के पास 5 मैच हैं और अगर टीम सभी 5 मैच जीतती है, तो उसके लिए अंतिम-4 में पहुंचना आसान हो जाएगा. जी हां, 14 अंकों के साथ तो ये संभव है, लेकिन अगर बाबर एंड कंपनी ने एक भी मैच में हार देखी, तो कम अंक हो जाएंगे. ऐसे में टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर होना पड़ेगा. साथ ही जो भी मैच जीत रही है, उसे बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करनी चाहिए, ताकि आखिर में नेट रन रेट का मामला ना फंके, क्योंकि वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान खराब नेट रन रेट के चलते ही सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सका था. आपको बता दें, पाकिस्तान के बचे हुए 5 मैच अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड मैच पर छाया बारिश का साया, जानें कैंसिल होने पर किसे होगा फायदा
Source : Sports Desk