नेट रन रेट के जाल में फंस गया पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड ही होगी सेमीफाइनल की चौथी टीम

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में अभी तीन टीमों का स्‍थान पक्‍का हो गया है और चौथी टीम की भी तस्‍वीर लगभग साफ है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
नेट रन रेट के जाल में फंस गया पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड ही होगी सेमीफाइनल की चौथी टीम
Advertisment

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में अभी तीन टीमों का स्‍थान पक्‍का हो गया है और चौथी टीम की भी तस्‍वीर लगभग साफ है. ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड की टीमें अंतिम चार में पहुंच गई हैं. वहीं, चौथी टीम न्यूजीलैंड की है जिसका स्‍थान लगभग पक्‍का है. सेमीफाइनल से इसका पत्‍ता तभी कटेगा जब पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को 300 से ज्यादा रनों से हरा दे. दरअसल, पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम है. नेट रन रेट के गणित ने पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप के सफर को लगभग समाप्त कर दिया है.

न्यूजीलैंड का नेट रन रेट

न्यूजीलैंड की टीम लीग मैचों में 9 मैच खेल चुकी है. इसमें उसे 5 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. न्यूजीलैंड ने इस टूर्नामेंट मे अब तक 1674 रन 344 ओवरों में बनाए हैं. वहीं, उसके खिलाफ वाली टीमों के 398.1 ओवरों में 1868 रन हैं. इसके आधार पर न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.175 है.

पाकिस्तान का नेट रन रेट

पाकिस्तान ने अभी तक 8 मैच खेले हैं. इसमें उसे 4 में जीत और 3 में हार मिली है. उसका भी एक मैच रद्द हुआ था, जिसके उसे एक अंक मिले हैं. वह पॉइंट टेबल में 9 अंक के साथ 5वें स्थान पर है. उसका एक मैच बचा है, लेकिन नेट रन रेट के लिहाज से पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से पीछे है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान को अब कोई चमत्‍कार ही पहुंचाएगा सेमीफाइनल में, समझें पूरा गणित

पाकिस्तान के 1710 रन 338.5 ओवरों में हैं और उसने जिन टीमों के खिलाफ खेला उनके 303.4 ओवरों में 1773 रन हैं. इस आधार पर पाकिस्तान का नेट रन रेट (-0.792) है.

नेट रन रेट की जरूरत क्यों

किसी एक दिवसीय टूर्नामेंट में नेट रन रेट की जरूरत तब पड़ती है जब दो टीमों के बराबर-बराबर अंक होते हैं. ऐसी स्थिति में किसी टीम के चयन के लिए यह एक सामान्य प्रणाली होती है. नेट रन रेट जिस टीम का ज्‍यादा होगा, वह टूर्नामेंट में आगे का सफर तय करती है. नेट रन रेट टूर्नामेंट के उस मैच के निकाले जाते हैं, जिसके रिजल्ट आ चुके हैं.

ऐसे निकाला जाता है नेट रन रेट

टूर्नामेंट में टीम ने जितने भी रन बनाए हैं, उन्हें उन ओवरों से डिवाइड कीजिए, जितने उसने खेले हैं. अब उस टीम के खिलाफ प्रति ओवर कितने रन बने हैं, ये निकाल लें यानी गेंदबाजी का औसत क्या रहा. इसके बाद बल्लेबाजी से गेंदबाजी औसत को घटाने से नेट रन रेट निकल आएगा. अब उदाहरण के तौर पर ऐसे समझें.

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती तो...

वेस्टइंडीड VS न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड 50 ओवर-291/8

वेस्टइंडीज 49 ओवर-286 ऑलआउट

न्यूजीलैंड का रन रेट- 291/50=5.82

वेस्टइंडीज का रन रेट- 286/50=5.72

न्यूजीलैंड का नेट रन रेट (5.82-5.72 ): +0.1

वेस्टइंडीज का नेट रन रेट (5.82-5.72 ): -0.1 होगा.

बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती तो...

अफगानिस्तान VS न्यूजीलैंड

अफगानिस्तान 41.1 ओवर 172 ऑल आउट

न्यूजीलैंड 32.1 ओवर 173/3

अफगानिस्तान का रन रेट-172/50=3.44

न्यूजीलैंड का रन रेट-173/41.1=4.20

NEW ZEALAND pakistan England Semifinal miracle Icc World Cup 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment