ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत के मेजबानी में खेला जाना है, लेकिन इस वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान भारत ना आने की बात कर रहा है. दरअसल बीसीसीआई और पीसीबी के बीच यह जंग तब से चल रही है जब एशिया कप के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. अब पाकिस्तान भी कह रहा है कि वह भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा. PCB ने ICC से न्यूट्रल वेन्यू पर उनके मैच कराए जाने की मांग की है.
PCB फिर फंसाएगा पेंच
पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान माजरी ने यह जानकारी दी है कि PCB के कार्यवाहक अध्यक्ष जका अशरफ इस सप्ताह डरबन में होने वाली ICC की मीटिंग में अपनी टीम के मैच को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग रखेंगे. माजरी ने कहा कि जका अशरफ यह मुद्दा उठाएंगे कि जब भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है तो फिर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप का मैच न्यूट्रल वेन्यू पर क्यों न हो.
यह भी पढ़ें: Watch: वेस्टइंडीज में भी विराट कोहली का युवाओं में गजब का क्रेज, ऑटोग्राफ के लिए लंबी तादाद, Video
हाइब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप
Asia Cup 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. इसके बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल करने की मांग की गई. लंबे समय से चल रही जंग के बाद दोनों देशों ने हाइब्रिड मॉडल पर खेलने का फैसला किया, जिसमें 4 मैच पाकिस्तान में जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप 31 अगस्त से आगाज होगा. जबकि इसका फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: 2011 में आखिरी बार भारत ने डोमिनिका में खेला था टेस्ट, जानें क्या है कोहली-द्रविड़ कनेक्शन