Advertisment

Prize Money : वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे कितने करोड़? जानकर उड़ जाएंगे होश

Prize Money : वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली टीम को प्राइज मनी में कितने पैसे मिलेंगे? सिर्फ विनर ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों पर होने वाली है पैसों की बारिश...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
prize money for world cup 2023

prize money for world cup 2023( Photo Credit : Social Media)

Prize Money For World Cup 2023 : रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल तक पहुंच चुका है और अब चंद घंटों चैंपियन का नाम पता चल जाएगा. लीग मैचों में अजेय रही टीम इंडिया और 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले रिपोर्ट्स के हवाले से प्राइज मनी सामने आई है. सिर्फ विनर को नहीं बल्कि टॉप-4 में पहुंचने वाली टीमों पर भी पैसों की बारिश होने वाली है. तो आइए आपको बताते हैं किस टीम को कितने पैसे मिलेंगे...

Advertisment

Prize Money आई सामने

खबरों की मानें, तो वर्ल्ड कप 2023 जीतने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. इसे भारतीय रुपयों में देखें, तो 33 करोड़ होते हैं. यानि चैंपियन टीम को 33 करोड़ रुपये ईनामी राशि के तौर पर मिलने वाले हैं. वहीं, वर्ल्ड कप फाइनल हारने वाली टीम (रनर अप)( को 20 लाख अमेरिकी डॉलर यानि भारतीय रूपए में 16.5 करोड़ रुपए मिलेंगे. सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली साउथ अफ्रीकी और न्यूजीलैंड टीम को 8 लाख यूएस डॉलर यानि 6.60 करोड़ रुपये Prize Money के तौर पर मिलेंगे. 

बताते चलें, वर्ल्ड कप 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड को 4 मिलियन डॉलर यानि करीब 28 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिे गए थे. वहीं, उपविजेता टीम न्यूजीलैंड को 2 मिलियन डॉलर यानि करीब 14 करोड़ रुपये दिए गए थे. इसका मतलब है अब प्राइज मनी को बढ़ाया गया है. हालांकि, अब तक आईसीसी की तरफ से वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्राइज मनी का ऐलान होना बाकी है.

Advertisment

ये भी पढ़ें : IND vs AUS : फाइनल मैच में होंगे ये अंपायर्स, एक नाम देखकर बढ़ी इंडियन फैंस की चिंता

लीग मैच में बाहर होने वाली टीम को भी मिलेगी मोटी रकम

वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें टॉप-8 टेस्ट टीमों के अलावा नीदरलैंड और अफगानिस्तान टीम का नाम भी शामिल रहा. अब रिपोर्ट्स के अनुसार, लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 1-1 लाख डॉलर यानि 83-83 लाख भारतीय रुपए मिलेंगे. इसके अलावा लीग स्टेज में 45 मुकाबले खेले गए. एक लीग मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार डॉलर यानि 33 लाख भारतीय रुपए मिलेंगे. 

Advertisment

ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन से फाइनल ना देखने की अपील क्यों कर रहे हैं फैंस? 

Source : Sports Desk

World Cup SF Prize Money prize money for winner Cricket News prize money world cup 2023 winner South Africa Cricket Team cricket news in hindi sports news in hindi World Cup 2023 ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment