Rachin Ravindra : वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र का नाम छाया हुआ है. आए दिन वो कोई ना कोई रिकॉर्ड बना रहे हैं. अब इसी क्रम में 9 नवंबर को श्रीलंका के साथ खेले जा रहे मुकाबले में इस युवा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अब वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 25 साल की उम्र में से पहले सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रचिन रविंद्र के नाम पर दर्ज हो गया है. इस मामले में रचिन ने मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है...
Rachin Ravindra ने छोड़ा सचिन को पीछे
वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रविंद्र का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. अब तक खेले गए 9 मुकाबलों में इस बल्लेबाज ने 70.62 के औसत और 108.45 की स्ट्राइक रेट से 565 रन बनाए हैं. वह मौजूदा समय में टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. मगर, यहां बात उनके एक बड़े रिकॉर्ड की हो रही है. असल में, लंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रचिन ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए 25 साल की उम्र में एक वर्ल्ड कप सत्र में सबसे अधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया है. जी हां, इससे पहले 25 साल की उम्र में एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर के नाम पर दर्ज थे.
551* - रचिन रवीन्द्र (2023)
523 - सचिन तेंदुलकर (1996)
474 - बाबर आजम (2019)
372 - एबी डिविलियर्स (2007)
ये भी पढ़ें : कौन हैं न्यूजीलैंड के शतकवीर रचिन रविंद्र, सचिन और द्रविड़ से है स्पेशल कनेक्शन
डेब्यूडेंट के तौर पर भी बनाया रिकॉर्ड
रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 9 मैचों में 565 रन बना लिए हैं. इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में बतौर डेब्यूडेंट सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. मतलब, रचिन आए और रचिन छाए. इस लिस्ट में दूसरा नाम जॉनी बेयरस्टो का है, जिन्होंने 2019 में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.
565* - रचिन रवीन्द्र, 2023
532 - जॉनी बेयरस्टो, 2019
474 - बाबर आज़म, 2019
बताते चलें, न्यूजीलैंड ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है और 4 में हार का सामना किया है. अब श्रीलंका के साथ खेले जा रहे मैच को जीतकर टीम सेमीफाइनल की रेस में खुद को जिंदा रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 Rachin Ravindra : IPL 2024 ऑक्शन में उतरे रचिन रविंद्र, तो ये फ्रेंचाइजी लगाएगी सबसे बड़ी बोली
Source : Sports Desk