भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहला सेमीफाइनल अधूरा रह गया है और आज रिजर्व डे के लिए मैच रीशेड्यूल किया गया है. बुधवार को रिजर्व डे के दिन का मौसम भी कुछ ठीक नहीं लग रहा है. देखना यह है कि रिजर्व डे के दिन मैच में बारिश होगी या रनों की बरसात होगी. बादल चमकेंगे या फिर बल्ला गरजेगा. वैसे अगर बारिश होती है तो टीम इंडिया आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें : World Cup, IND vs NZ: यदि रिजर्व डे पर भी होती रही बारिश तो ऐसे आएगा मैच का नतीजा
एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैनचेस्टर के आसमान में बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश के भी पूरे चांस हैं. मैनचेस्टर में करीब 4.30 बजे बारिश के आसार हैं. 9.30 बजे भी बारिश मैच में रुकावट डाल सकती है. रिजर्व डे शेड्यूलिंग के अनुसार, बुधवार दोपहर 3: 47 बजे ओवर की दूसरी गेंद से मैच शुरू होगा. मैच शुरू होने के बाद बारिश की संभावना है. मौसम के जानकारों का मानना है कि मैच के दौरान 47% तक बारिश हो सकती है. साथ ही 4.30 बजे 51% बारिश होने की आशंका है, जबकि रात 9.30 बजे 50% बारिश फिर से मैच बाधित कर सकती है.
5.30 बजे से 8.30 बजे तक बारिश की संभावना कम है. आउट फील्ड और पिच दुरुस्त रही तो परिणाम भी आ सकता है. न्यूजीलैंड को 23 गेंदें खेलनी है और भारत को पूरे 50 ओवर की पारी खेलनी है. दोपहर 3 बजे से रात 9.30 बजे तक 3 घंटे ऐसे हैं, जब बारिश का अनुमान नहीं है.
यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी की एक चूक पर कप्तान विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन
बारिश से पहले तक न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बना चुकी थी. बुधवार को मैच वहीं से शुरू होगा, जहां खत्म हुआ था. मैच में बारिश बाधा नहीं डालती है तो टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा. रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच शुरू नहीं होता है तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के बेस पर निकाला जाएगा और जिस टीम के ज्यादा पॉइंट होंगे, वह फाइनल का टिकट पाएगी.
HIGHLIGHTS
- रिजर्व डे मैच में न्यूजीलैंड को 23 बॉल खेलना है
- टीम इंडिया पूरे 50 ओवर की पारी खेलेगी
- आज फिर मैच में बाधा डाल सकती है बारिश