Advertisment

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं, क्या रोहित शर्मा ने कर दी है बड़ी भूल?

Indian Cricket Team: रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. अब क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravichandran Ashwin Washington Sundar

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक भी ऑफ स्पिनर नहीं( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ravi Ashwin & Washington Sundar : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम में किसी स्पेशलिस्ट ऑफ स्पिनर को शामिल नहीं किया गया है. रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम इंडिया के स्क्वाड में किसी ऑफ स्पिनर को मौका नहीं मिलने पर दिग्गज लगातार इस पर सवाल उठा रहे हैं. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि Team India में ऑफ स्पिनर का नहीं होना वर्ल्ड कप में परेशानी का सबब बन सकता है.

ऑफ स्पिनर रवि अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को नहीं मिली जगह

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कुलदीप यादव, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल शामिल किया गया है, लेकिन सवाल ये है कि क्या से विपक्षी टीम के लेफ्ट हैंड बैट्समैन के लिए काफी होंगे? दरअसल, ऑफ स्पिनर रवि अश्विन का लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं दिया गया. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि इन खिलाड़ियों को शामिल नहीं करना टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है.

यह भी पढ़ें:  World Cup 2023 : एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में भी नहीं मिला Sanju Samson को मौका, फैंस ने BCCI को लगाई जमकर लताड़

क्या कुलदीप यादव के अलावा रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल काफी होंगे?

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिला है. इसके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है, लेकिन क्या कुलदीप यादव के अलावा रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल बेहतर विकल्प साबित होंगे? यह तो वक्त बताएगा, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस का मानना है कि Team India के स्क्वाड में ऑफ स्पिनर R Ashwin को शामिल करना चाहिए था.

Rohit Sharma Indian Cricket team sanju-samson yuzvendra chahal Ravichandran Ashwin World Cup 2023 Ravi Ashwin आर अश्विन odi WORLD CUP 2023 Washington Sundar ICC World Cup 2023
Advertisment
Advertisment