Virat Kohli vs Rohit Sharma : वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है और लगातार 5 मैच जीत चुकी है. अब भारत का अगला मुकाबला रविवार को इंग्लैंड के साथ होने वाला है. मगर, इस बड़े मैच से पहले नेट्स सेशन में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो आम नहीं बहुत खास है. जी हां, विराट कोहली गेंदबाजी और रोहित शर्मा बल्लेबाजी करते दिखे.... इसके वीडियो ने इस वक्त सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रखी है.... तो आइए आपको भी दिखाते हैं शानदार वीडियो...
विराट की बॉलिंग पर रोहित की बल्लेबाजी
Virat Kohli bowling to Rohit Sharma pic.twitter.com/Le6rSzPisV
— Ansh Shah (@asmemesss) October 27, 2023
रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इसके लिए पूरी टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. शुक्रवार को भारतीय टीम ने नेट सेशन अटैंड किया. इस दौरान विराट कोहली ने भी गेंदबाजी की और उनका सामना रोहित शर्मा ने भी किया. जी हां, आज तक जो कभी नहीं हुआ था, वो इस नेट सेशन में हुआ और Virat VS Rohit के इस गेम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विराट की बॉल पर रोहित बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे तो विराट और रोहित आईपीएल में भी आमने-सामने आए हैं, लेकिन ऐसा नजारा कभी देखने को नहीं मिला.
— Summu 🇮🇳 (@cricketKabhakt) October 27, 2023
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 में ट्रॉफी जीतेगी टीम इंडिया? खुद MS Dhoni ने दे दिया है जवाब
प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है भारत
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अब तक खेले गए सभी 5 मैचों में जीत दर्ज की है. ऐसे में अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर ही है. अंक तालिका की बात करें, तो पहले नंबर पर टीम इंडिया, 8-8 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर काबिज है. अब ऑस्ट्रेलिया 6 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. वहीं श्रीलंका 5वें, पाकिस्तान 6वें और अफगानिस्तान 7वें नंबर पर है और इन तीनों ही टीमों के पास 4-4 अंक हैं. बांग्लादेश 8वें, इंग्लैंड 9वें और नीदरलैंड्स 10वें स्थान पर है और इन तीनों ही टीमों के पास 2 अंक ही हैं.
Source : Sports Desk