Advertisment

Rohit Sharma : 47 रन बनाकर भी रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा गए रोहित शर्मा, सेमीफाइनल में रचा इतिहास

Rohit Sharma : भले ही सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा ने बड़ी पारी ना खेली हो, लेकिन उन्होंने ढ़ेरों रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. तो आइए उन रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
rohit sharma records

rohit sharma records( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की पार्टनरशिप की. मगर, तभी 47 के निजी स्कोर पर हिटमैन आउट हो गए. अपनी इस पारी में हिटमैन ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. मगर, आउट होने से पहले वह रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा गए. तो आइए आपको उन सभी रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

1- बतौर कप्तान सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा.

31- बाबर आजम
36-विराट कोहली
41- एबी डिविलियर्स
43 - रोहित शर्मा

2- वनडे में बौतर कप्तान एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

147 - इयोन मोर्गन (115)
126 - एमएस धोनी (172)
123 - रिकी पोंटिंग (220)
118 - एबी डिविलियर्स (98)
115 - सौरव गांगुली (143)
101* - रोहित शर्मा (43!)

3- वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंचे रोहित.

578 - विलियमसन (2019)
550 - रोहित (2023)*
548 - जयवर्धने (2007)
539 - पोंटिंग (2007)
507 - फिंच (2019)

4- बड़े-बड़े छक्के लगाने के शौकीन रोहित शर्मा ने अपनी 47 रनों की पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इसी के साथ वह एक वर्ल्ड कप एडिशन में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं...

27 - रोहित शर्मा, 2023
26 - क्रिस गेल, 2015
22 - इयोन मोर्गन, 2019
22 - ग्लेन मैक्सवेल, 2023

5- वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है.

51- रोहितशर्मा
49 - क्रिस गेल
43 - ग्लेन मैक्सवेल
37- एबी डिविलियर्स
37 - डेविड वार्नर

बताते चलें, प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 रहते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी ने लीग मैचों का अंत किया. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है. मुकाबले में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो भारतीय कप्तान के पक्ष में गिरा. जहां, उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Source : Sports Desk

Rohit Sharma rohit sharma records World Cup 2023 world cup records Most sixes as captain in ODIs Most Runs as a Captain in World Cup Edition rohit sharma recods
Advertisment
Advertisment
Advertisment