World Cup 2023: '12 साल बाद फिर हम जीतेंगे', वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाकर रोहित शर्मा ने भरी हुंकार

ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इस बार यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेली जाएगी. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाकर रोहित शर्मा ने भरी हुंकार

वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाकर रोहित शर्मा ने भरी हुंकार( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

World Cup 2023, Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हुंकार भरा है कि उनकी टीम 12 साल बाद फिर से वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम करेगी. बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2011 में अपने घर में एमएस धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब भारत अपने घर में फिर से वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार है. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया.

रोहित ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने हाथ में ल कहा, मैंने इसे इतने करीब से कभी नहीं देखा. हम 2011 में जीते थे, लेकिन मैं उस टीम का हिस्सा नहीं था. यह सुंदर ट्रॉफी है और इसके पीछे कई यादें, अतीत, इतिहास है.' 

यह भी पढ़ें: Deepak Chahar Birthday: डेब्यू में ही झटके 8 विकेट, IPL ने बदला दिया धोनी के लाडले की जिंदगी

रोहित ने आगे रहा कहा, 'मुझे पता है कि मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. यह वर्ल्ड कप है और इसका इंतजार सभी को रहता है. भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है. पिछली बार हमने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. इसके बाद हमने 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खेला, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप देश में 12 साल बाद हो रहा है. लोग इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.'

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: इन 4 बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी रोहित शर्मा की नजर, बन सकते हैं दुनिया के पहले खिलाड़ी

रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़े थे जो एक सीजन में सबसे ज्यादा थे. उन्होंने इसपर कहा, 'मैंने 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेला. यह शानदार अनुभव था. हम सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन फाइनल नहीं खेल सके. अब वर्ल्ड कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वर्ल्ड कप में हर दिन नया है और नयी शुरूआत करनी है. यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा.'

Rohit Sharma रोहित शर्मा World Cup 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 odi WORLD CUP 2023 ICC World Cup 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2023 Rohit Sharma World Cup 2023 Trophy
Advertisment
Advertisment
Advertisment