SA vs AFG : वर्ल्ड कप 2023 का 42वां लीग मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम ने 50 ओवर के खेल में 244 रनों का स्कोर बनाया. अब यहां से जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को 245 रन बनाने होंगे. अजमतुल्लाह ओमरजई की पारी शानदार रही, लेकिन वह सिर्फ 3 रन से शतक से चूक गए.
अफगानिस्तान ने दिया 245 का लक्ष्य
TARGET SET! 🎯@AzmatOmarzay scored an incredible 97* (107) to power #AfghanAtalan to 244/10 in the first inning. @Noor_Ahmad_15 (26) and @RahmatShah_08 (26) were the other batters contributing to the total. 👏
Over to our bowlers now...! 👍#CWC23 | #AFGvSA | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/ksmMht5yxy
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) November 10, 2023
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी की और 244 रन बनाकर ऑलआउट हुई. इस दौरान अजमतुल्लाह ओमरजाई ने 107 गेंदों पर 97 रनों की कमाल की पारी खेली. वह सिर्फ 3 रन और बना लेते, तो शतक पूरा हो जाता है. मगर, वो शतक बनाए बिना 97 के स्कोर पर नाबाद लौटे. ओमरजाई के अलावा कोई भी अफगानी बल्लेबाज 30 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका. रहमनुल्लाह गुरबाज 25, इब्राहिम जादरान 15, रहमत शाह 26, कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी 2, इकरम एलिखिल 12, मोहम्मद नबी 2, राशिद खान 14, नूर अहमद 26, मुजीब उर रहमान 8 पर आउट हुए. इस तरह पूरी टीम 244 पर ही ढ़ेर हो गई.
साउथ अफ्रीका की ओर से Gerald Coetzee ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 अहम विकेट चटका लिए. इसके अलावा लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. Andile Phehlukwayo एक विकेट लेने में सफल रहे. अब यदि आज के मैच में अफ्रीका को जीतना है, तो 245 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें : 'हमारे पास प्लान है...' बाबर आजम के कॉन्फिडेंस से दुनिया हैरान, सेमीफाइनल में पहुंचने का ठोका दावा
कुछ ऐसी है इस मैच की प्लेइंग-इलेवन
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक.
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, एंडिले फेहलुकवायो, डेविड मिलर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
Source : Sports Desk