SA vs BAN : साउथ अफ्रीका ने फिर दिखाया कमाल, बांग्लादेश को 149 रन से दी मात

SA vs BAN : साउथ अफ्रीका ने वानखेड़े स्टेडियम में कमाल का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को 149 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
sa vs ban match result

sa vs ban match result( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

SA vs BAN Result : वर्ल्ड कप 2023 का 23वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने पहले 382 रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम को 233 स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया, अफ्रीकी टीम ने 149 रन से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बना ली है. 

233 पर ढ़ेर हुआ बांग्लादेश

साउथ अफ्रीका के दिए 383 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की. पूरी टीम 233 के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई. बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह 149 ने सबसे बड़ी पारी खेली. इनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 30 का स्कोर भी क्रॉस नहीं कर सका. 

तंजिद हसन 12, नजमुल हुसैन संतो 0, लिटन दास 22, शाकिब अल हसन 1, मुशफिकुर रहीम 8, मेहदी हसन मिर्ज 11, नसुम अहमद 19, हसन महमूद 15, मुस्ताफिजुर रहमान 11 पर आउट हुए. लेकिन, इस दौरान बांग्लादेस के लिए महमुदुल्लाह ने कमाल की शतकीय पारी खेली. एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन उन्होंने एक छोर को संभाले रखा और 111(111) रन बनाए. इस तरह पूरी बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर बल्लेबाजी की और 233 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान का होम ग्राउंड उनके देश में नहीं भारत में है, स्टेडियम का नाम जानते हैं आप?

साउथ अफ्रीका ने दिया 383 का टारगेट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने एक बार फिर बड़ा स्कोर बना दिया है. अफ्रीकी टीम ने शुरुआती 2 विकेट्स रीजा हेंड्रिक्स (12) और रासी वान डेर दुसे (1) के रूप में जल्दी गंवा दिया. लेकिन, फिर क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडेन मार्करम के बीच शतकीय साझेदारी हुई. तभी शाकिब अल हसन ने अपनी टीम की वापसी कराई और मार्कम (60) को आउट कर दिया. मगर, इसके बाद डी कॉक ने हेनरिक क्लासेन के साथ भी शतकीय साझेदारी की. इस बीच क्विंटन डी कॉक ने डैडी हंड्रेड लगाया. उन्होंने 140 गेंदों पर 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 174 रनों की पारी खेली. 

हेनरिक भी शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन तभी हसन महमूद ने (90) रन पर आउट कर दिया और वह शतक से चूक गए. मगर क्लासेन ने 49 गेंदोंपर 90 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके लगाए.

Source : Sports Desk

World Cup 2023 Points Table SA vs BAN sa vs ban match result match result sa vs ban live scorecard south africa top 2
Advertisment
Advertisment
Advertisment