SA vs SL : वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन कर इतिहास रचा और 102 रनों से इस मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया. अफ्रीकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 428 रन बनाकर इतिहास रचा. हालांकि, जवाब में श्रीलंका भी अच्छा खेली और 326 तक पहुंची. एक वक्त पर लगने लगा था की लंकाई टीम इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लेगी, लेकिन आखिर में साउथ अफ्रीका ने मैच को 102 रन से जीतकर 2 अंक हासिल कर लिए हैं.
श्रीलंका 326 पर हुई ऑलआउट
साउथ अफ्रीका के 429 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी, लेकिन एक वक्त आया, जब ऐसा लग रहा था की लंकाई टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर सकती है. हालांकि, आखिर में टीम 326 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.
श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस 76(42), चरित असलंका 79(65) और दासुन शनाका 68(62) रन पर आउट हुए. लंकाई टीम के खेल की खूब तारीफ हो रही है, क्योंकि उन्होंने बड़े लक्ष्य को देखकर हिम्मत नहीं हारी और उसकी ओर तेजी से दौड़ लगाई. मगर, आखिर में टीम 326 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 102 रन से मैच हार गई.
साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 428 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना पहला विकेट कप्तान बावुमा के रूप में खोया, जो 8 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन, इसके बाद तो क्विंटन डी कॉक और वान डेर दुसन ने कमाल की साझेदारी निभाई और 254 रनों की पार्टनरशिप कर रिकॉर्ड बना दिया. इधर वान डेर दुसन को आउट करके लंकाई गेंदबाजों ने राहत की सांस ली ही थी, लेकिन इसके बाद एडेन मार्करम ने 106 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को और आगे बढ़ाया. डी कॉक, वान डेर दुसैन और एडेन मार्करम के शतक की बदौलत अफ्रीकी टीम ने बोर्ड पर 428 रनों का टोटल लगा दिया.
428 के स्कोर के साथ ही साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अफ्रीका सबसे बड़ा टोटल बनाने वाली टीम बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड कंगारुओं के खिलाफ था, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका के 429 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. ओपनर पथुम निसंका बिना खाता खोले ही आउट हो गए. कुसल परेरा 7 रन पर पवेलियन लौटे. कुसल मेंडिस 76(42) के स्कोर पर रबाडा का शिकार हुए.
Source : Sports Desk