130 रन बनाते ही रोहित शर्मा तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी विश्‍वकप 2019 में क्रिकेट के भगवान मास्‍टर ब्‍लॉस्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड पर एक नहीं बल्‍कि 5 बल्‍लेबाजों की नजर है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
130 रन बनाते ही रोहित शर्मा तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड
Advertisment

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) में क्रिकेट के भगवान मास्‍टर ब्‍लॉस्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड पर एक नहीं बल्‍कि 5 बल्‍लेबाजों की नजर है. एक विश्‍वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे.

World Cup Schedule Points Table | Video |TEAM SQUAD | World Cup Photos

अब इस रिकॉर्ड के सबसे करीब 5 बल्‍लेबाज हैं. पहला नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का है जिन्‍होंने 7 पारियों में 90 के औसत से कुल 544 रन बनाए. 144 सर्वाधिक स्कोर रहा. 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया. कुल 53 चौके और 12 छक्के लगाए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को अभी श्रीलंका और इसके बाद सेमीफाइनल भी खेलना है. सचिन के रिकॉर्ड से 129 रन दूर हैं. रोहित के फार्म को देखते हुए इस रिकॉर्ड का बचना मुश्‍किल है. 

दूसरे नंबर पर बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज शाकिब अल हसन हैं. इस विश्‍वकप में शाकिब अब तक 7 मैचों में 542 रन बना चुके हैं. बांग्‍लादेश का अगला मुकाबला पाकिस्‍तान से है और इसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीद कम है. ऐसे में शाकिब का बल्‍ला अगर पाकिस्‍तान के खिलाफ गरजा तो तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूट सकता है.

तीसरे नंबर पर नाम है ऑस्‍ट्रेलिया के धाकड़ बल्‍लेबाज डेविड वार्नर का. वार्नर 8 मैचों में 516 रन बना चुके हैं और लीग मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया का आाखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. उनका औसत 73.71  और स्ट्राइक रेट 86.57 रहा. डेविड वार्नर 2 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. वॉर्नर के इस स्कोर में 49 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. 166 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा.  इसके अलावा टीम सेमीफाइनल में भी पहुंच चुकी है. ऐसे में वार्नर की एक तूफानी पारी तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तहस-नहस कर सकती है.

चौथे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान एरोन फिंच हैं जो अपने बल्‍ले से अब तक टूर्नामेंट में रनों की बारिश कर रह रहे हैं. फिंच 8 मैचों में 504 रन बना चुके हैं और अभी उनको कम से कम 2 मैच खेलने हैं. उनके फार्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तेंदुलकर का रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है.

यह भी पढ़ेंः ICC World Cup 2019: ..तो इसलिए टीम इंडिया है इस विश्‍व कप की प्रबल दावेदार

पांचवें नंबर पर हैं इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जो रूट. जो रूट ने 9 मैचों में कुल 500 रन बना चुके हैं और अगर उनकी टीम सेमीफाइनल होते हुए फाइनल तक पहुंचती है तो शायद ये इंग्‍लिश बल्‍लेबाज तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दे.

विश्‍व कप में तेंदुलकर का बोलता रहा है बल्‍ला

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 1996 के विश्‍व कप में 523 रन बनाए थे. वह टॉप स्‍कोरर रहे. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे. 2011 में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी उनका बल्ला खूब चला. 2011 में खेले गए 9 मैचों में 53.56 की औसत से उन्होंने टीम को 482 रनों का योगदान दिया. 2011 में टीम चैम्पियन जरूर बनी थी, लेकिन सचिन सिर्फ 18 रन के अंतर से टॉप स्कोरर बनने से रह गए थे. उस सीजन में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान 9 मैच में 500 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने थे. सचिन 9 मैच में 53.55 के औसत से 482 रन ही बना पाए थे. सचिन और दिलशान दोनों ने 2-2 शतक लगाए थे.

विश्‍व कप में अब तक के टॉप स्‍कोरर

साल टॉप स्कोरर देश मैच रन सर्वोच्‍च स्कोर
1975 ग्लेन टर्नर न्यूजीलैंड 4 333 171*
1979 गार्डन ग्रीनिज वेस्टइंडीज 4 253 106*
1983 डेविड गावर इंग्लैंड 7 384 130
1987 ग्राहम गूच इंग्लैंड 8 471 115
1992 मार्टिन क्रो न्यूजीलैंड 9 456 100*
1996 सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारत 7 523 137
1999 राहुल द्रविड़ भारत 8 461 145
2003 सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारत 11 673 152
2007 मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया 11 659 158
2011 तिलकरत्ने दिलशान श्रीलंका 9 500 144
2015 मार्टिन गुप्टिल न्यूजीलैंड 9 547 237*
2019 ---- ---- --- --- --

Rohit Sharma david-warner Sachin tendulkar icc world cup cwc19
Advertisment
Advertisment
Advertisment