Shoaib Akhtar : वर्ल्ड कप 2023 में जो भी टीम, मेजबान टीम इंडिया के सामने आई, उसकी खैर नहीं रही. भारत ने लगातार 9 लीग मैच जीते फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी और फाइनल में एंट्री की. इस वक्त टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी इंडियन ही हैं. विराट कोहली ने तो मानो विपक्षी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. मगर, इस बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने विराट नहीं बल्कि पूरा श्रेय रोहित शर्मा को दिया है.
अख्तर ने Rohit Sharma को दिया क्रेडिट
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा भारतीय टीम के 2 सबसे अहम स्तंभ हैं. इनके होने से सामने वाली टीम पर अपने आप ही दबाव बन जाता है. भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बल्ले से धुंआधार रन निकल रहे हैं, वहीं रोहित भी भारत को मजबूत शुरुआत दे रहे हैं. मगर, अब शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)
ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘भारत ने न्यूजीलैंड को बेहरहमी से हराया. रोहित शर्मा ने कहा, यहां अगर बोल्ट और सैंटनर से समस्या है, इन्हें मुझे मारने दो, मैं इनसे निपटता हूं. मैं थोड़ा निराश हूं कि वो शतक नहीं बना सके. वे इस टूर्नामेंट में कई शतक लगा सकते थे और सेमीफाइनल में अर्धशतक, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है. वह फाइनल में भी ऐसा कर सकता है. एक कप्तान, एक खिलाड़ी और एक बल्लेबाज के रूप में सारा श्रेय रोहित शर्मा को जाता है. यह शो धमाकेदार है और विपक्ष को खत्म कर देता है. मार मार के भरता निकाल देता है रोहित शर्मा.’
ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचेंगी बड़ी-बड़ी हस्तियां, यहां देखें पूरी गेस्ट लिस्ट
रोहित शर्मा ने दिलाई है जीत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में भले ही कोई शतक ना लगाया हो, लेकिन उनकी पारियों ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया है. उन्होंने पिछले 10 मैचों में 3 फिफ्टी लगाई हैं. अब फाइनल मैच में भी हिटमैन से यही उम्मीद रहेगी कि वह टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देकर जीत के लिए मंच तैयार करेंगे.
ये भी पढ़ें : ICC Rules : बारिश की भेंट चढ़ा फाइनल, तो कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी ? जानें यहां...
Source : Sports Desk