Advertisment

Shreyas Iyer Century : दिवाली पर छाया श्रेयस अय्यर का जादू, वर्ल्ड कप में जड़ा शतक

Shreyas Iyer Century : नीदरलैंड के साथ खेले जा रहे मुकाबले में श्रेयस अय्यर कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा और वर्ल्ड कप में पहली सेंचुरी बनाई...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Shreyas Iyer made Century against netherlands match in world cup 2023

Shreyas Iyer made Century against netherlands( Photo Credit : Social Media)

Shreyas Iyer Century : वर्ल्ड कप 2023 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के साथ खेले जा रहे आखिरी लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली अर्धशतक पर आउट हो गए. लेकिन, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मानो इन तीनों का अधूरा काम पूरा किया और अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ दिया. अय्यर की इस सेंचुरी ने भारत को एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ने में काफी मदद की है.

Advertisment

Shreyas Iyer ने रचा इतिहास

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक जड़ दिया है. अय्यर ने 84 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी जड़े. अय्यर का ये पहला वर्ल्ड कप और चौथा वनडे शतक है... अय्यर शतक के बाद भी रुके नहीं और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाते दिखे. वह 94 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्के की मदद से 128 रन पर नाबाद लौटे. इसी के साथ अय्यर ने कुछ अहम रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं...

1- वनडे में नीदरलैंड के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

2- भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए खिलाड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा शतक है. इससे पहले वर्ल्ड कप 2011 में चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ युवराज सिंह के 113 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : नीदरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने लिया खतरनाक अवतार, बना डाले 5 धाकड़ रिकॉर्ड

भारत ने बनाए 410 रन

नीदरलैंड के गेंदबाज शायद आज की शाम कभी नहीं भूल पाएंगे, क्योंकि दिवाली के मौके पर भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी खूब पिटाई की है. पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली अर्धशतक पर आउट हुए. इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगा दी. नतीजा ये रहा कि भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और नीदरलैंड के सामने 411 रनों का टारगेट दिया है. 

ये भी पढ़ें : IND vs NED : भारत ने नीदरलैंड को दिया 411 रन का टारगेट, अय्यर और केएल ने लगाई सेंचुरी

Advertisment

Source : Sports Desk

world cup 2023 updates shreyas iyer update shreyas-iyer Shreyas Iyer century cricket news in hindi sports news in hindi World Cup 2023 Virat Kohli IND vs NED
Advertisment