Team India Problem In World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया गदर मचा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम विजयरथ पर सवार है. टीम अब तक खेले 6 के 6 मैच जत चुकी है. मैन इन ब्लू ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है और अब टीम से पूरा देश बस ट्रॉफी की आस लगाए बैठा है. विजयरथ पर सवाल रोहित एंड कंपनी कमाल की फॉर्म में नजर आ रही है. टीम खेल के हर एक डिपार्टमेंट में धूम मचा रही है, लेकिन अभी भी एक चीज ऐसी है जो कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर रही है.
श्रेयस अय्यर की कमजोरी आई सामने
परेशानी का नाम श्रेयस अय्यर है... नहीं नहीं अय्यर हमारे लिए परेशानी नहीं हैं, लेकिन उनका शॉर्ट बॉल के खिलाफ लगातार जारी स्ट्रगल, टीम की समस्या बढ़ा रहा है. श्रेयस की शॉर्ट बॉल के खिलाफ परेशानी अब जग जाहिर हो चुकी है. सभी टीमें उनकी इस कमजोरी से वाकिफ है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच को ही ले लीजिए.. छोटी गेंद एक बार फिर से अय्यर का विकेट ले उड़ी.
श्रेयस के करियर के आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं कि अधिकतर मौकों पर वह छोटी गेंद के खिलाफ ही आउट हुए हैं. श्रेयस खराब शॉट सिलेक्शन या छोटी गेंद के खिलाफ अपनी कमजोरी के चलते ही ज्यादातर विकेट लुटाते हैं. अगर उनके करियर से कैच आउट के विकेट हटा दिए जाएं, तो वह 48 पारियों में सिर्फ 15 बार ही आउट हुए हैं.
आंकड़े नहीं दे रहे अय्यर का साथ
श्रेयस अपने वनडे करियर में 48 पारियों में 28 बार कैच आउट हुए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनमें से अधिकतर मौकों पर वह पुल शॉट खेलते हुए कैच आउट हुए हैं. श्रेयस अय्यर पुल शॉट खेलने हुए गेंद को नीचे नहीं रख पाते हैं और उनकी टाइमिंग भी सही नहीं रहती की गेंद बाउंड्री पार कर सके. इसी वजह से श्रेयस छोटी गेंद के खिलाफ लगातार आउट हो रहे हैं. श्रेयस के शॉट सिलेक्शन में भी दिक्कत है. आमतौर पर जो बल्लेबाज किसी गेंद के खिलाफ कंफर्टेबल नहीं होते हैं तो पारी की शुरुआत में डिफेंसिव शॉट खेलना या ऐसी गेंदों को छोड़ देना ही पसंद करते हैं. लेकिन, अय्यर के साथ ऐसा नहीं है. अधिकतर मौकों पर गेंदबाज शुरुआत से ही श्रेयस के खिलाफ छोटी गेंद करते हैं और अय्यर पुल शॉट खेलने में पीछे जाते हैं और विकेट गंवा बैठते हैं.
मौजूदा टूर्नामेंट में उनके बल्ले से अब तक 134 रलन निकले हैं. अय्यर को अगर प्लेइंग 11 में अपनी जगह बचाए रखनी है, तो आने वाले मैचों में खासतौर पर श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर अय्यर फिर से फ्लॉप रहे या छोटी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे तो प्लेइंग-11 से हाथ धो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : 'इसे तो बंगाली आती है', धोनी ने बांग्लादेशी टीम के उड़ा दिए थे होश, खुद सुनाया किस्सा
Source : Sports Desk