Shubman Gill Helth Update : 8 अक्टूबर को टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. मगर, इससे पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तबियत टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रही है. असल में, गिल को डेंगू हो गया है. ऐसे में अब वह पहला मैच खेलेंगे या नहीं? अभी ये साफ नहीं हो सका है. मगर, मैच से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा ने गिल की तबियत पर बयान दिया है, जिससे यही लग रहा है की गिल पहला मैच मिस कर सकते हैं.
Shubman Gill की तबियत को लेकर क्या बोले रोहित?
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले मुकाबले से एक दिन पहले Rohit Sharma ने शुभमन गिल की तबियत पर अपडेट देते हुए कहा, शुभमन गिल सौ फीसदी फिट नहीं हैं. वो बीमार हैं. हमारी नजर Shubman Gill पर की फिटनेस पर बनी हुई है. इससे पहले राहुल द्रविड़ ने भी ऐसा ही बयान दिया था और कहा था कि, वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और मेडिकल टीम दिन-प्रतिदिन निगरानी कर रही है. हम उस पर बाद में फैसला लेंगे. मेडिकल टीम ने अभी तक उन्हें बाहर नहीं किया है. हम परसों देखेंगे कि वह कैसा महसूस करता है.
ये भी पढ़ें : बारिश ना बिगाड़ दे वर्ल्ड कप का मजा, यहां देखिए भारत के सभी 9 मैचों में कैसा रहेगा मौसम
Shubman Gill की जगह ले सकते हैं ईशान
यदि Shubman Gill 100% फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ ओपन करते देखा जा सकता है. मगर, गिल का प्लेइंग-इलेवन से बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि वह इस समय कमाल के फॉर्म में हैं. इस साल 50 ओवर फॉर्मेट में वह 1000+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं. वहीं, ईशान की बात करें, तो उन्होंने वनडे में अब तक जब भी मौका मिला है, उन्होंने प्रदर्शन किया है. वेस्टइंडीज के साथ खेली गई वनडे सीरीज के तीनों ही मैचौं में किशन ने लगातार अर्धशतक जड़े थे.
Source : Sports Desk