Advertisment

भारत को जीतना है तो बांग्‍लादेश के इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

बांग्लादेश की बात करें तो वह किसी भी टीम का खेल बिगाड़ने में सक्षम है. 2007 के विश्व कप में तो भारतीय टीम ही इसकी भुक्‍तभोगी रही है

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
भारत को जीतना है तो बांग्‍लादेश के इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

आज बर्मिंघम में भारत और बांग्‍लादेश का मुकाबला होगा (फाइल फोटो)

Advertisment

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC World Cup 2019) में आज मंगलवार को टीम इंडिया (Team India) बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश (Bangladesh) से भिड़ने जा रही है. इस विश्‍व कप में अभी तक अविजित भारत को पिछले मुकाबले में इंगलैंड से करारी शिकस्‍त मिली थी. आज बांग्लादेश (Bangladesh) से टीम इंडिया जीत जाती है तो सेमीफाइनल (World Cup Semi Final) में आसानी से पहुंच जाएगी, जबकि हारने की स्‍थिति में अगले मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ उसकी स्‍थिति करो या मरो की हो जाएगी. भारत के अभी 11 अंक हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे केवल एक अंकों की जरूरत है.

बांग्लादेश की बात करें तो वह किसी भी टीम का खेल बिगाड़ने में सक्षम है. 2007 के विश्व कप में तो भारतीय टीम ही इसकी भुक्‍तभोगी रही है, जब बांग्‍लादेश ने टीम इंडिया को हराकर शुरुआती दौर से ही बाहर कर दिया था. बांग्लादेश के 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो किसी भी समय विपक्षी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं.

शाकिब अल हसन

  • वर्ल्ड कप 2019 में 6 मैच में 476 रन
  • 99.16 का स्ट्राइक रेट, उच्चतम स्कोर 124
  • 2 शतक 3 अर्धशतक
  • 10 विकेट

मुश्फिकुर रहीम 

  • वर्ल्ड कप 2019 में 6 मैच में 327 रन
  • 92.37 का स्ट्राइक रेट, उच्चतम स्कोर 102
  • 1 शतक 2 अर्धशतक

तमीम इकबाल

  • वर्ल्ड कप 2019 में 6 मैच में 205 रन
  • 74.27 का स्ट्राइक रेट, उच्चतम स्कोर 62
  • 1 अर्धशतक

महमूदुल्लाह

  • वर्ल्ड कप 2019 में 6 मैच के 5 इनिंग में 190 रन
  • 93.59 का स्ट्राइक रेट, उच्चतम स्कोर 69
  • 1 अर्धशतक

मुस्ताफिजुर रहमान

  • वर्ल्ड कप 2019 में 6 मैच 6.70 की इकोनॉमी से 10 विकेट
  • बेस्ट 3/59
World cup 2019 Bangladesh vs India ban vs ind cwc 2019 BAN vs IND live score
Advertisment
Advertisment
Advertisment