U19 Women's T20 World Cup 2023: भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी और वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. यह पहली बार है जब भारत विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड जीता है. इससे पहले भारत की सीनियर या जूनियर महिला टीम कभी खिताब नहीं जीत पाई थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए इनामी राशि की घोषणा की है. जय शाह ने ऐलान किया कि टीम इंडिया को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जय शाह ने भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मैच के लिए भी इनवाइट किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन मैदान पर लौटेगा यह स्टार खिलाड़ी!
जय शाह ने ट्वीट में लिखा, 'भारत में महिला क्रिकेट चरम पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद काफी ऊंचा कर दिया है. प्राइज के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से एक राह दिखाने वाला वर्ष है.'
Women’s Cricket in India is on the upswing and the World Cup triumph has taken the stature of women’s cricket several notches higher. I am delighted to announce INR 5 crore for the entire team and support staff as prize money. This is surely a path-breaking year.
— Jay Shah (@JayShah) January 29, 2023
जय शाह ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'वर्ल्ड कप जीतने के लिए इंडिया U19 टीम को बधाई. यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है क्योंकि हमारे युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है.' जय शाह ने भारतीय महिला टीम को 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित किया.
Kudos to the India U19 team for winning the #U19T20WorldCup.This is a phenomenal achievement as our young cricketers have made the country proud. That the young players weren’t overawed by the big occasion speaks volume about their steely characters and temperament.
— Jay Shah (@JayShah) January 29, 2023
I invite @TheShafaliVerma and her victorious team to join us at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad and witness the third T20I on 1st February. This humongous achievement surely calls for a celebration.@BCCI @BCCIWomen
— Jay Shah (@JayShah) January 29, 2023
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी भारतीय महिला टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने लिखा, अंडर-19 लड़कियों की क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. देश को गौरवान्वित करने के लिए अच्छा किया.
Big congratulations to the U-19 girls cricket team for winning the World Cup. Well done on making the nation proud🇮🇳 #JaiHind @bcciwomen @bcci
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 29, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने टीम को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, 'आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'
Congratulations to the Indian Team for a special win at the @ICC #U19T20WorldCup. They have played excellent cricket and their success will inspire several upcoming cricketers. Best wishes to the team for their future endeavours. https://t.co/BBn5M9abHp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2023
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने लिखा, 'हमारे युवा चैम्पियंस को बधाई! यह हमारे नवोदित खिलाड़ियों के लिए उनके करियर में अनगिनत जीत के लिए एक शुरुआत हो सकती है! महिला क्रिकेट अभी अपने उफान पर है.'
You did it 🇮🇳!
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 29, 2023
Congratulations to our young champions!
May this be the beginning of many more victories for our budding players in their careers!
Womens cricket is inspiring & on the upswing! https://t.co/N6qfswNqau
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बधाई दे हुए लिखा, 'देश की बेटियों ने आज वर्ल्ड कप जीत लिया. पूरी टीम को हार्दिक बधाई. टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है.'
जय हो!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2023
देश की बेटियों ने आज ऐतिहासिक ICC Women's #U19T20WorldCup जीत लिया। पूरी टीम को हार्दिक बधाई!
टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने 14 ओवर में ही 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: मजबूत लग रही है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, ये 11 खिलाड़ी बनाएंगे चैंपियन!